रायबरेली । पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज ऊँचाहार पुलिस ने ₹20000 का इनामियां आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार ऊँचाहार पुलिस को सूचना मिली कि अतुल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी पट्टी रहस कैथवल थाना ऊँचाहार व सुनील वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी जमुआ पश्चिम थाना पीपरपुर जनपद अमेठी डलमऊ रोड के ग्राम सवैया हसन के पास मौजूद हैं ।
पुलिस ने आवश्यक घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया उनके पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर और एक अवैध असलहा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अतुल सिंह पर 17 और सुनील सिंह पर दो अपराधिक मुकदमा पंजीकृत है। इस साहसिक कारनामे को अंजाम तक पहुंचाने में ऊँचाहार के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे , उपनिरीक्षक देवानंद तिवारी , उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह व लखनऊ के एसटीएफ टीम ने भी अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।
रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN24X7NEWS रायबरेली
No comments:
Post a Comment