वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल परिसर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 49वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल परिसर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 49वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल परिसर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 49वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नारायणी गंडकी माता की 49वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन   

बगहा/वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल परिसर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 49वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया  l कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के पूर्व कला संस्कृति मंत्री ,वर्तमान   लौरिया विधायक एवं नामचीन कलाकार विनय बिहारी,परमार्थ आश्रम नेपाल के पीठाधीश संत गुरु वशिषठ, कार्यक्रम के संयोजक व संस्थापक डी आनंद, महाराजगंज उत्तर प्रदेश से आए शिक्षाविद राधेश्याम पांडे ,विश्व हिंदू महासंघ के उपाध्यक्ष सत्यदेव पांडे, आध्यात्मिक संस्था शब्द चिंतन नेपाल के संरक्षक लोक चंद्र शांति दूत,एवं अध्यक्ष मोतीलाल ढकाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l मुख्य अतिथि विनय बिहारी ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि त्रिवेणी संगम तट पर ऐसे अद्भुत कार्यक्रम का निरंतर आयोजन एक ऐतिहासिक पहल है l प्रयागराज इलाहाबाद की तरह त्रिवेणी धाम संगम तट पर भी भारत नेपाल के संयुक्त प्रयासों से कुंभ तथा अर्धकुंभ का आयोजन होना चाहिए l प्रचार प्रसार में कमी के चलते हमारी इस मिट्टी की महिमा को कम लोग जानते हैं |

 श्री बिहारी के फिल्मी अंदाज पर बार-बार तालियां बजती रही l आगे उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है आगामी जून महीने में इस महा आरती की गोल्डन जुबली मनाई जाएगी l 50वीं महा आरती में मैं अपने साथ मुंबई मायानगरी के चर्चित कलाकार को लेकर त्रिवेणी धाम आऊंगा जिसके माध्यम से लोग इस पवित्र भूमि की महिमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जान सकेंगे l एक से बढ़कर एक हिंदी भोजपुरी भजनों की प्रस्तुति करके श्री विनय बिहारी ने भारत नेपाल से आए श्रद्धालु भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया l स्वरांजलि सेवा संस्थान के सौजन्य से मुख्य अतिथि को नेपाल के संतों ने शॉल  तथा नारायणी गंडकी सम्मान देकर पारंपरिक तरीके से सम्मानित किया |

 थारु कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा स्वरांजलि लोक कला संस्कृति संस्थान के कलाकारों के भजन सुनकर अतिथिगण भी थिरकने लगे l नेपाल प्रहरी के निरीक्षक हरि धवल धोबी एवं सहायक निरीक्षक कृष्णा हरि के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे l आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवानों ने भी सुरक्षा व्यवस्था में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई l उत्तर प्रदेश से आए श्री पांडे ने लघु शिव महिमा को प्रस्तुत किया l रानी नगर नेपाल  के समाजसेवी धीरेंद्र भंडारी ने विगत सात वर्षों से दिव्यांगों की सेवा करने वाली संस्था स्वरांजलि सेवा संस्थान को हर संभव सहायता मुहैया कराने की बात कही | गायक एवं समाजसेवी संगीत आनंद, पार्श्व गायक निर्मल अमात्य, दिलीप जायसवाल ,गायिका ममता चौधरी, पार्श्वगायिका सुमन बिहारी ,आशा साहू ,संगीता एवं बबीता ने सफलतापूर्वक कई मनभावन भजनों को प्रस्तुत किया |

 मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा भारत नेपाल के संत महात्मा एवं प्रतिभाशाली कलाकारों को अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया l मंच संचालन डी आनंद  ने किया l जबकि धन्यवाद ज्ञापन सत्यदेव पांडे ने किया l इस मौके पर संगीतकार केदार नाथ पांडे ,नाल वादक शिवचंद्र शर्मा , सचिव होम लाल प्रसाद ,अखिलेश शाह,  एडिटर स्वरांजलि , आयोजन समिति की अध्यक्षा अंजू देवी, तीर लाल अधिकारी,  प्रमोद रौनियार, विजय केसरी ,अमरेंद्र सिंह ,गुड्डू कुमार ,चंदन मिश्रा, रमेश चौरसिया ,संत मुक्तानंद सरस्वती ,चेतनारायण न्यौपाने, किशनलाल पांडे ,कुंदन कुमार, प्रीतम , दिग्विजय कुमार आदि उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करने का संकल्प लिया गया l वाद्यवृंद तथा शंख ध्वनि के बीच नारायणी गंड की माता की 49वीं महाआरती संपन्न हुई l देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालु भक्त जुटे रहे |



रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here