सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के संरक्षण में स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है नहीं मिलती हैं अस्पताल में सुविधा हिंदू युवा वाहिनी की नगर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला महामंत्री ने सीएससी नानपारा का किया आकस्मिक निरीक्षण मरीजों का आरोप ₹10 दो दवा पहले लो - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के संरक्षण में स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है नहीं मिलती हैं अस्पताल में सुविधा हिंदू युवा वाहिनी की नगर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला महामंत्री ने सीएससी नानपारा का किया आकस्मिक निरीक्षण मरीजों का आरोप ₹10 दो दवा पहले लो

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के संरक्षण में स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है नहीं मिलती हैं अस्पताल में सुविधा हिंदू युवा वाहिनी की नगर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला महामंत्री ने सीएससी नानपारा का किया आकस्मिक निरीक्षण मरीजों का आरोप 10 दो दवा पहले लो

‌ नानपारा बहराइच आज दिनांक 31 मई 2018 को समय 12:00 बजे हिंदू युवा वाहिनी कि नगर स्तरीय टीम के नेतृत्व में जिला स्तरीय वह ब्लॉक स्तरीय टीम के पदाधिकारियों ने सीएचसी नानपारा का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें जो कि पूर्व में मिली जानकारी जो नगर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि पहले भी मरीजों द्वारा शिकायत की गई है की पूरी दवा नहीं दी जाती है यदि दवा 5 दिन की डॉक्टर लिखता है तो दवा देने वाले जो भी कर्मचारी हैं वह वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारी जिनका कार्य दवा वितरण नहीं है बल्कि सफाई करना है वह भी दवा वितरण करते हैं वह 5 दिन की दवा के बदले 2 दिन की दवा देते हैं जब मरीज 5 दिन की दवा के लिए कहता है तो उसको भगा दिया जाता है मुख्य रूप से कमियां मिली जो निम्नवत है जनरेटर जो अस्पताल के अंदर मौजूद हैं जेनरेटर आपरेटर तैनात है लेकिन ड्यूटी नही कर रहा है सरकार ने मरीजों के लिए सुविधा दे रखा है वह कभी नहीं चलाया जाता है यहां तक कि पिछले कई महीनों से जनरेटर स्टार्ट ही नहींब हुआ जबकि जनरेटर चुस्त-दुरुस्त खड़ा है जिसका तेल वहॉं के कर्मचारियों द्वारा बेच लिया जाता है जिस कारणवश मरीज अपने घर से बैटरी वाला पंखा वह बैटरी लाकर के अपने बेड के पास लगाते हैं साथ ही साथ बेड शीट इतनी गंदी मिली कि अगर कोई हष्ट-पुष्ट मनुष्य उस पर लेट जाए तो लेट जाए तो तो संक्रमित बीमारियों का शिकार हो जाएगा अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ एक ही होने चाहिए क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार जिले में बाल रोग विशेषज्ञों की विशेषज्ञों की की कमी है लेकिन नानपारा सीएससी में 2 डॉक्टर बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में मौजूद पहले डॉक्टर डॉक्टर डॉक्टर चंद्रभान राम है तो दूसरे डॉक्टर आरके कुरील हैं जिसके आवास  व अस्पताल कछ के बाहर भी बाल रोग विशेषज्ञ लिखा हुआ नवजात शिशुओं की जिंदगीयों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है मिला पूरे अस्पताल में गंदगी का आलम रहा  प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को सर चढ़कर पीट रहा है रहा है जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा अधीक्षक को भी दे दी गई है वह गई है वह दी गई है वह पूर्व में भी में भी दी गई है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं ना ही कोई बदलाव देखने को मिला है आए दिन दिन लेन देन के मामले भी हॉस्पिटल में लोग आते हैं जिससे मरीजों व डॉक्टरों में बहस होती रहती है लेकिन अधीक्षक महोदय संज्ञान में लेना उचित नहीं समझते  इसी बीच एक मरीज के साथ आई औरत बेबी श्रीवास्तव ने परेशान होकर बयान दिया व पहले की भी कोई बात बताइए जो खुलकर साफ तौर पर नहीं बता पाई लेकिन आज की घटी घटना को पूर्णतया विस्तार पूर्वक बताया जिसमे बेबी श्रीवास्तव ने बताया की यदि दवा लेते समय ₹10 दिया जाए तो दवा पूरी और पहले दे दी जाती है अगर रुपया न दो तो दवा पूरी नहीं देते वह बहुत देर में देते हैं सफाई कर्मी मौजूद कैलाश जिनका कमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में मिला है  वो हॉस्पिटल में रहते है हॉस्पिटल के वॉर्ड को कमरा बना कर पूछने पर कैलाश ने बताया की यहां 10 साल से रह रहे है किसी ने विरोध नही किया फिर महिला अस्पताल नानपारा टीम पहुंची तो वहां के हालात देखने के बाद शर्मिंदा होना पड़ा की नानपारा शहर के अंदर ऐसा हो रहा है मौके पर अस्पताल के अंदर ही जली दवाएं  व कमरे में रखी दवाएं भारी मात्रा में जो भी वह दवाएं गंदगी में तब्दील मिली हिंदू युवा वाहिनी के मौके पर मौजूद टीम जिला मंत्री अमरनाथ पोरवाल नगर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष रिसिया जय सिंह महामंत्री अनुराग शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सोनी नगर उपाध्यक्ष राजकुमार चौरसिया गणेश साहू उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
खबर से जुड़ी सभी जानकारी को वीडियो के रूप में संलग्न किया जा रहा है।



रिपोर्ट विवेक कुमार श्रीवास्तव ibn24x7news  क्राइम रिपोर्टर बहराइच

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here