देवरिया - पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में *पुलिस अधीक्षक देवरिया - पुलिस अधीक्षक श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध गोष्ठी आहुत की गयी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

देवरिया - पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में *पुलिस अधीक्षक देवरिया - पुलिस अधीक्षक श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध गोष्ठी आहुत की गयी

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र


दिनांक 31.05.2018 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में *पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध गोष्ठी आहुत की गयी। गोष्ठी के प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद से आये पुलिस कर्मियो का सैनिक सम्मेलन किया गया, जिसमें कर्मचारियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तो पाया गया कि समस्त मामलों का निराकरण कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्यायें बतायी गयीं, जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात अपराध गोष्ठी प्रारम्भ की गयी। जिसमे जनपद में हुई गम्भीर अपराध हत्या, लूट व चोरी की घटनाओं का अनावरण न करने में सम्बधित थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मालों के निस्तारण, जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा, गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये। पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनकी गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। गम्भीर मामले जो अनावरण हेतु शेष हैं तथा लावारिश की शिनाख्त नही हो सकी है, उन घटनाओं का अनावरण एवं शिनाख्त कराने के भी निर्देश दिये गये। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तार करने, आई0जी0आर0एस0/शिकायती प्रार्थना पत्रों की त्वरित निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री गणेश प्रसाद शाहा, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुरेन्द्र बहादुर* क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री शीतांशु कुमार, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री दयाराम सिंह गौड़, सीएफओ श्री शंकर शरण राय, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री बृजेन्द्र राय एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, सी0ए0 पुलिस अधीक्षक श्री सुकेश्वर नाथ पाण्डेय,प्रधान लिपिक श्री भुुनेश राय प्रतिसार निरीक्षक श्री हेसामुद्दीन खाॅ, पेशकार पुलिस अधीक्षक श्री रामअवध, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चैधरी एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

*02-कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही-* दिनांक 31.05.2018 को पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर जनपद में हो रहे कच्ची शराब के निष्कर्षण पर रोक लगाने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने व जनपद के ईंट भट्ठों एवं सम्भावित उन स्थानों पर जहाॅ कच्ची शराब की निष्कर्षण होती है या हो रही है, छापेमारी कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में-

➡ थाना बनकटा पुलिस द्वारा 01. रूपेश कुमार पुत्र अनिल चैधरी सा0 चैमुखा थाना पचरूखी जनपद सिवान बिहार  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 शीशी प्रति 200 एमएल बंटी बबली देशी नाजायज शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

*03-निरोधात्मक कार्यवाही-*

        दिनांक 31.05.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-

➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

*04-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*

        दिनांक 31.05.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

➡ वाहन चेकिंग के दौरान 21 वाहनों से 5600/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।

*इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा 21 विवेचनाओ का निस्तारण किया गया ।*

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here