फैजाबाद - आजतक टीवी चैनल न्यूज एंकर रोहित सरदाना के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही की मांग - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 6, 2017

फैजाबाद - आजतक टीवी चैनल न्यूज एंकर रोहित सरदाना के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही की मांग

रुदौली क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने महिलाओं के खिलाफ की कई अपमान जनक टिप्पड़ी के विरोध में दिया ज्ञापन।



Ibn24x7news संवाददाता-मो0 आलम शेख भेलसर फैजाबाद

भेलसर फैजाबाद :;--रुदौली नगर के दर्जनों मुसलमानों ने आज महामहिम राष्ट्र पति महोदय भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम  रुदौली गिरजेश चौधरी को सौंपा।जिसमें मांग की गई कि मीडिया की भूमिका समाज में सृजन की होती है जो एक बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है और इसकी जिम्मेदारी को यूं भी समझा जा सकता है कि अगर किसी महिला के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार हो जाता है तो उसके मान सम्मान बनाए रखने के लिये उसकी पहचान जाहिर नहीं कि जाती है लेकिन अगर कोई व्यक्ति जो स्वयं बड़े मीडिया हाउस से जुड़े होने के बावजूद किसी स्त्री के लिए अपमान जनक शब्द सार्वजनिक रूप से कहे जबकि उन महिलाओं से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हों उनकी भावनाओं को आहत करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व भारतीय संस्कृति का अपमान है।इसी तरह का घिनौना कार्य एक बड़े मीडिया हाउस से जुड़े होने के बावजूद किसी महिला के लिए अपमान जनक  शब्द का प्रयोग आज तक नामी न्यूज चैनल के न्यूज एंकर रोहित सरदाना द्दारा सार्वजनिक रूप तूइटर और वीडियो के माध्यम से हज़रत बीबी आयशा जो पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की पत्नी हैं और हज़रत बीबी फ़ातिमा जो पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी हैं और हज़रत बीबी मरियम जो मुस्लिम धर्म के पैग़म्बर हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम की मां हैं इन तीनो महिलाओं के लिये अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिनके ख़िलाफ़ कई थानों में शिकायतें पंजिकृत कराई गई हैं जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही  की गई है जिसके लिये आम जनमानस में काफी आक्रोश व्याप्त है।सैकड़ो लोगों ने मांग पत्र के माध्यम से दोषी के विरुद्ध दर्ज शिकायतों के आधार पर अतिशीघ्र कार्यवाही कर उसकी गिरफ्तारी की जाए।आज तक न्यूज चैनल को निर्देशित किया जाए कि दोषी व्यक्ति को अपने संस्थान से निष्कासित किया जाय ऐसा न करने पर उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए।रोहित सरदाना को हमेशा के लिये किसी पत्रकारिता संसथान में कार्य करने से प्रतिबंधित किया जाए जिससे सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालों को एक कड़ा सन्देश दिया जा सके।जो कभी किसी की भावनाओं को आहत कर सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिस न कर सके ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मांग पत्र देते हुए सैयद फारूक अहमद,मंसूर आलम नूरी,साजिद अली अकबर,मोहम्मद शहीम,शकील अहमद एडवोकेट,शरफराज अहमद,मोहम्मद नफीस,मुमताज़ आलम,दानिश, अब्दुल हई खान एडवोकेट,जफरुद्दीन,मोहम्मद आलम,मोहम्मद शब्बीर,अब्दुल जब्बार एडवोकेट,अफसर रज़ा रिज़वी एडवोकेट,मोहम्मद फहीम एडवोकेट,मोहम्मद नफीस,राजेश कुमार,पप्पू यादव,रमेश कुमार,पवन कुमार,राम किशोर यादव,मेराज अहमद,मोहम्मद रियाज सहित दर्जनों लोगों ने आजतक न्यूज चैनल के एंकर  रोहित सरदाना के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here