बरेली-मीरगंज बदमाशों के होशले बुलन्द, दिनदहाड़े शिक्षिका से की लूट। - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 6, 2017

बरेली-मीरगंज बदमाशों के होशले बुलन्द, दिनदहाड़े शिक्षिका से की लूट।

Ibn24x7news सौरभ पाठक बरेली

 स्कूल खोलते वक्त बाइक सवार तीन बदमाशो ने दिया वारदात को दिया अंजाम, तमंचे के बल पर शिक्षिका की सोने की चैन, कुंडल, पर्स, मोबाइल लूटा, बदमाशों ने शिक्षिका को स्कूल में किया बन्द, नेशनल हाइवे 24 पर स्थित है स्कूल, मीरगंज थाना क्षेत्र के नल नगरिया चौराहे के समीप स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूला में हुई वारदात,श्रीमती अनीता सक्सेना सह अध्यापक  पूर्व मा. विद्यालय  गूला विकास क्षेत्र मीरगंज जब सुबह स्कूल का ताला खोल रहीं थी उसी समय तीन लुटेरों ने उनके साथ मारपीट की एवं  उनकी ज्वैलरी  लूट कर ले गये । सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने बी एस ए बरेली को  स्थिति से अवगत कराते हुए   अपने स्तर से कार्यवाही करने के लिए कह दिया है ।साथ ही उन्होंनें  पुलिस प्रशासन से वार्ता कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।ब्लाक अध्यक्ष,मंत्री द्वारा उक्त प्रकरण को अविलम्व संज्ञान लेते हुए संगठन के उच्चपदाधिकारियों के संज्ञान मे लाने के साथ साथ पुलिस कार्यवाही के लिये तहरीर दी। स्कूल नैशनल हाईवे पर स्थित है जब इस स्कूल में महिला शिक्षक के साथ यह घटना हो सकती है तो कल्पना करो उन महिला शिक्षकों के साथ क्या हो सकता है जो  दूरस्थ व दुर्गम स्थानों पर कार्यरत है। इसलिए सबका यह नैतिक दायित्य है कि एकता का परिचय देते हुए सम्बंधित शिक्षकों ने
इस घटना का तीन दिन मे  खुलासा  करने को कहा है नहीं होता है तो शिक्षक संघ आर-पार की लड़ाई के मूड में है। शिक्षक नेता राहुल यदुवंशी, मुकेश सिंह चौहान मंडलीय मंत्री, अरविन्द गंगवार, हरिनंदन यदुवंशी, तनवीर आलम, जमशेद अनवर, बलवीर सिंह, अरुण मिश्रा आदि ने घटना पर रोष व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here