इलाहबाद - शाम तक खुल सकता है सीएमपी आरयूबी का रास्ता - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 13, 2017

इलाहबाद - शाम तक खुल सकता है सीएमपी आरयूबी का रास्ता


Ibn24x7news शिव विशाल पाण्डेय
इलाहाबाद : सीएमपी रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) के नीचे से गुजरने वाला रास्ता बुधवार की शाम तक खोला जा सकता है। उत्तर रेलवे द्वारा यहां रेल ट्रैक दोहरीकरण के लिए आरसीसी के बॉक्स लगाए जा रहे हैं। अब तक यहां तीन बॉक्स लगा दिए गए हैं। मौके पर चौथे बॉक्स लगाने की कार्रवाई भी रेलवे द्वारा मंगलवार को शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर की शाम तक यह रास्ता खोला जा सकता है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय बुधवार की सुबह ही लिया जाएगा।

सीएमपी आरयूबी पर ट्रैक दोहरीकरण के लिए आरसीसी के बॉक्स लगाये जाने का काम छह दिसंबर से चल रहा है। इस वजह से यहां रोड ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया गया है। रेलवे द्वारा यहां आरसीसी के चार बॉक्स लगाए जाने हैं। तीन बॉक्स लगाए जा चुके हैं, जबकि चौथे को लगाने का काम जारी है। बॉक्स लगने के बाद रेलवे द्वारा बुधवार को यह रास्ता खोला जा सकता है। हालांकि रेलवे की ओर से यहां 13 दिसंबर तक का ही रोड ट्रैफिक ब्लॉक लगाया गया है। इस आरयूबी के बाद 14 से 21 दिसंबर तक सोहबतियाबाग आरयूबी पर आरसीसी के रेडीमेड बॉक्स रेल ट्रैक दोहरीकरण के लिए लगाए जाएंगे। यानी की सीएमपी आरयूबी के बाद भी शहरियों को अगले कुछ दिनों जाम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here