बहराइच सी एल टी एस की टीम ने राम नगर सेमरा निवासियों को टीग्रीन के माध्यम से लोगों को किया जागरूक - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 22, 2017

बहराइच सी एल टी एस की टीम ने राम नगर सेमरा निवासियों को टीग्रीन के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

Ibn24x7news अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
                       

            ब्लॉक नवाबगँज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत राम नगर सेमरा के मजरा अबधूतगाँव जिला से आई हुई टीम सी एल टी एस की टीम ग्राम सभा रामनगर सेमरा राजस्व ग्राम अबधूतगाँव बुद्धि गांव अनटहवा मगनगाँव राम नगर सेमरा के मजरा 4 गांव में पहुंच कर टिगरिगँ के  माध्यम से  टूलस आन बान शान मोबाइल व बिल्ली का जिससे समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान भारत स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ब्लॉक नवाबगँज राम नगर सेमरा के प्रधान के नेतृत्व में जिला ब्लॉक से आई हुई टीम  लोगों को स्वच्छता मिशन के प्रति गांव में चौपाल लगाकर और घर घर चल कर लोगों को जागरुक किया और बने हुए शौचालय की साफ सफाई करवाई और साफ-सफाई कैसे रखनी चाहिए बीमारियां कैसे नहीं आएंगे इन सारी चीजों पर ब्लॉक से आए हुए सभी कर्मचारी लोगों को विधवत जानकारी दी भारत सरकार की इस मिशन महत्वाकांक्षी को सफल करने में पूरी मेहनत के साथ सी एल टी एस की टीम ने इस समय पूरी तरीके से जमकर मेहनत कर रही है और ओडीएफ करवाने में लगी हुई गांव गांव चलकर जिस प्रकार सी एल टी एस की टीम लोगों के दिलों में जागरुक होने की प्रेरणा इस समय भर रही है अगर इसी तरीके से यह कार्य कुछ दिन और चलता रहा तो शायद लोगों के अंदर बदलाव निश्चित आ जाएगा इन लोगों की मेहनत को देखकर ग्रामीणों ने मन में अपने ठान ली है भले ही एक टाइम भोजन करें लेकिन घर में शौचालय का होना अति आवश्यक है जिला से आई टीम में धनीराम यादव समाजसेवी और संजय तिवारी स्वच्छा ग्राही सद्दाम अली भागीरथ वर्मा बृजेश कुमार आर्य व ग्राम पंचायत के बी डी सी भी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here