फैजाबाद - तहसीलदार रुदौली के औचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिले आधा दर्जन कर्मचारी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, December 21, 2017

फैजाबाद - तहसीलदार रुदौली के औचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिले आधा दर्जन कर्मचारी

संवाददाता- मो0 आलम शेख IBN 24x7 NEWS फैजाबाद

फैजाबाद - जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को रुदौली तहसीलदार रामजन्म यादव ने  सी एच सी मवई और पीएचसी पटरंगा का औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण में महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना वर्मा सहित करीब आधा दर्जन कर्मचारी गायब मिले।तहसीलदार श्री यादव ठीक साढ़े दस बजे सी एच सी मवई पहुँच कर ओ पी डी कक्ष पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन किया इसके बाद डिलेवरी रूम, ड्रेसिंग कक्ष ,शौचालय नेत्र परीक्षण कक्ष औषधि केंद्र का निरीक्षण किया ।

ड्रेसिंग कक्ष में बेड पर पड़ी चादर पर लगे खून के धब्बे तथा फटी चादर देख कर स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई और कहा कि भविष्य में इस तरह की गन्दगी न देखने को मिले ।शौचालय में भी गन्दगी देख कर नाराजगी जताई ।डिलीवरी कक्ष में पहुँच कर महिलाओं से परेशानी तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।तहसीलदार रामजन्म यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मवई सीएचसी और पटरंगा पीएचसी  का निरीक्षण किया गया ।

 उन्होंने बताया कि एंटी रैबीज के इंजेक्शन नही मिले।उन्होंने बताया कि जाँच में पता चला कि सीएचसी मवई पर एक्सरे मसीन नही है लेकिन टेक्नीशियन शिव शंकर तैनात है जो गैर हाजिर मिला है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गिरजेश सैनी ,ब्लाक लेखा प्रबंधक श्याम बाबू ,ब्लाक कम्युनिटी कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद सिंह ,एसटीएस अरसद और चिकित्सा प्रभारी डॉ अखिलेश उपाध्याय ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविकांत वर्मा,चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव उपाध्याय और वार्ड ब्याय दिलीप कुमार गैर हाजिर मिले ।

तहसीलदार ने बताया कि इनमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविकांत वर्मा और डॉ राजीव उपार्जित अवकाश पर बताए गए हैं । गैर हाजिर कर्मचारियों और अव्यवस्था की रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेजी जाएगी।
औचक निरीक्षण में खुली कभी कभार आने वालों की कलई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के औचक निरीक्षण में आखिर कभी कभार आने वाले लोग अनुपस्थित पाए गए ।ग्रामीणों ने जिसके सम्बन्ध में कई बार शिकायत भी किया लेकिन जांच टीम आने से पहले ही उन्हें पता चल जाता था और वे आकर सभी कालम में हस्ताक्षर बना देते थे ।

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को औचक निरीक्षण करने आए तहसीलदार रुदौली रामजन्म यादव को अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गिरजेश सैनी ,एक्सरे मसीन न होने के बावजूद वर्षो से तैनात टेक्नीशियन शिव शंकर मिश्र ,एक मात्र महिला चिकित्सक डॉ अर्चना वर्मा कभी कभार ही आती है । जिसके सम्बन्ध में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हो सकी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here