पश्चिमी चम्पारण - सुशासन बाबू के राज में देखिए यह सड़क हाल। - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 13, 2017

पश्चिमी चम्पारण - सुशासन बाबू के राज में देखिए यह सड़क हाल।


IBN 42×7 NEWS विजय विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट पश्चिमी चंपारण  बिहार
योगापटटी - बेतिया नवलपुर मुख्य सड़क की जर्जर हालत तीन दिनो की लागातार हो वर्षा ने कर दिया है । जिसके चलते तीन दिनो से बेतिया नवलपुर मुख्य सड़क से आवागमन ठप हो गया है । सड़क मे दर्जनो जगह बड़े बड़े गढ्ढा और तालाब जैसे रूप लिए सड़क ने लोगो को चलना मुहाल कर दिया है । बडी गाडियो का दिन प्रतिदिन सड़क मे फसने के चलते एक सप्ताह पूर्व से आवागमन बंद कर दिया है । अब बेतिया से नवलपुर जाने के लिए लोगो को तीन गुना अधिक किराया देकर जाना पड रहा है । सडक जर्जर होने से बेतिया नवलपुर की दूरी तीन गुना हो गयी है । क्योंकि अब बेतिया से नवलपुर जाने के लिए बेतिया से लौरिया 27 किलोमीटर और लौरिया से बगहा रोड मे चटकल 8 किलोमीटर तथा चटकल से नवलपुर की दूरी 11 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है । जबकि बेतिया से नवलपुर की इस जर्जर सड़क से होकर जाने मे केवल  22 किलोमीटर की दूरी है । इस सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय सांसद सतीश चंद्र दूबे ने भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस सड़क को नेशनल हाईवे सड़क की अनुमति दिलाया है । लेकिन राज्य सरकार के निष्क्रियता के कारण अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है । जिससे चलते प्रखंड वासीयो को सड़क पर यातायात की मार झेलने के साथ ही तीन गुना अधिक किराया और ज्यादा समय देकर आने-जाने की विवस्था है । प्रखंड निवासी सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय बताते है कि इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार प्रखंड वासीयो सहित राजनितिक दलो के नेताओ ने सड़क जाम प्रदर्शन कर संघर्ष भी किया । स्थानीय सांसद के द्वारा राज्य सरकार द्वारा इस उपेक्षित सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए सदन मे आवाज उठाकर सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की । सांसद के मांग पर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति मिल चुकी है । लेकिन राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण निर्माण कार्य अभी भी प्रभावित है । जिससे बेतिया नवलपुर मुख्य सड़क मे आवागमन ठप हो गया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here