सुपौल - विकास पदाधिकारी सुशिल कुमार का हुआ भव्य विदाई - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 13, 2017

सुपौल - विकास पदाधिकारी सुशिल कुमार का हुआ भव्य विदाई

Ibn24x7news रिपोटर :-ललन कुमार निराला




मरौना ,सुपौल :- प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में मंगलवार को देर शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशिल कुमार का भव्य विदाई
समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोस कुमार , प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव , उप प्रमुख मो0 दाउद एवम् नई बीडीओ मणिमाला कुमारी मौजूद थे । समारोह का संचालन प्रखंड स्वच्छता प्रभारी राजेश कुमार सिंग कर रहे थे । विदाई समारोह में क्षेत्र के मुखिया , सरपंच , पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य , पंच , प्रेरक , उत्प्रेरक , प्रखंड , अंचल , कृषि , मनरेगा व बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभी पदाधिकारी , कर्मी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । विदाई समारोह को लेकर टीपीसी भवन खचाखच भरा हुआ था । और इस मौके पर पुरे हॉल गमगीन माहौल में डूबा हुआ था । कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था जिसके आँखों में आंसू छलक नहीं रहा था । समारोह संचालन कर रहे राजेश कुमार सिंह माइक पर बोल नहीं पा रहे थे , वे माइक पकर कर ही रोने लगे थे । कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव ,उप प्रमुख मो0 दाउद , घोघरड़िया पंचायत के मुखिया पति डॉ राजीव कुमार , कदमहा पंचायत के मुखिया पति तेजनारायण साह , बीस सूत्री अध्यक्ष अमरदेव कामत , प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामानंद दास , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव जी मंडल , इन्दिरा आवास लेखापाल शैलेन्द्र कुमार झा , इन्दिरा आवास प्रवेक्षक ,सहायक बीरेंद्र कुमार , अधिवक्ता सत्य नारायण मंडल  समेत दर्जनों वक्ताओं ने बीडीओ श्री कुमार के 3 वर्षो के कार्यकाल के दौड़ान मरौना प्रखंड  में उनके अच्छी कार्यकलाप और पदाधिकारी के बीच अपार स्नेह के लिए भूरी भूरी प्रसंशा की । तो वहीं कई वक्ताओं ने विकाश पुरुष का नाम दिया तो कई वक्ताओं ने विश्वकर्मा के नाम से सम्बोधन किया । मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बीडीओ कार्य से काफी खुश थे वे श्री कुमार से कहा कि आप जहां भी जाएँ इसी तरह लगन और विश्वास के साथ जनताओं के बीच रहकर समन्वय स्थापित कर कार्य को अंजाम देंगे । एक पदाधिकारी का कार्य ही उनका सबकुछ होता है । तो वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी बीडीओ श्री कुमार का 3 वर्ष के कार्यकाल को सराहा । उपस्थित जन समूह ने बीडीओ श्री कुमार को फूल मालाओ से लादते हुए चादर ,पाग व शील्ड , डायरी प्रदान की गयी । मौके पर पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार , सेवा निवृत इंजीनियर स्वरूप लाल मंडल , पंचायत समिति सदस्य भरत ठाकुर ,मो0 उमर , टुनटुन कुमार , हलेश्वर यादव , गुणेश्वर मंडल , मुखिया जगदीश राम , जनार्दन कामत , ओम नारायण यादव , अंजनी कुमार यादव , मंजू देवी , रामचन्द्र दास , कृष्णदेव साह , सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here