फाज़िलका-नशों की रोकथाम हेतु पंजाब में तीन नए सटेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने बनाए गए - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, December 7, 2017

फाज़िलका-नशों की रोकथाम हेतु पंजाब में तीन नए सटेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने बनाए गए

IBN24X7NEWS फाज़िलका से कैमरा मैन सुरिन्दर के साथ इन्द्रजीत सिंह की रिपोर्ट 

A / L  : -  पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में बढ़ रहे नशों की रोकथाम हेतु पंजाब में तीन नए सटेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने बनाए गए हैं और मोहाली और अमृतसर में इंन थानों की शुरूआत के बाद अब जिला फाजिल्का में भी एक नया थाना खोला गया जहां सरकार द्वारा खोले गए इस स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल नाम के इन थानों में नशा तस्करी के मामले ही दर्ज किए जाएंगे । 

          V / O : -  जिकर योग है कि सरकार द्वारा करीब डेढ़ साल पहले पंजाब में नए इस तरह के थाने बनाने की अधिसूचना जारी की गई थी जिसके बाद मोहाली और अमृतसर में सरकार द्वारा पहले इन थानों की शुरुआत की गई थी और इस स्पेशल थाने की शुरुआत अब जिला फाजिल्का में भी कर दी गई है और नए पुलिस थाने में पहला मामला भी हेरोइन की नशा तस्करी का दर्ज हुआ है बता दें कि इस नए खुले स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में 100 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की पोस्टे हैं लेकिन सरकार द्वारा सिर्फ 15 से 20 मुलाजम ही इस थाने में लगाए गए हैं जो पंजाब के इन 9 जिलों में किसी भी तरह की नशे की तस्करी पर अपनी नज़र रखेंगे और इन जिलों से पकड़े गए नशों के मामले भी इस थाने में दर्ज किए जाएंगे । 

                         V / O : -  जहां सरकार द्वारा खोले गए इस स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने की शुरुआत करने पहुंचे एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल नरेंद्र पाल सिंह सिद्ध ने बताया कि सरकार द्वारा नशे पर काबू पाने के लिए पंजाब में थानों की शुरुआत की गई है और फाजिल्का में नया थाना खुलते ही एक हेरोइन की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ऑपरेशन थाने में पंजाब के 9 जिलों के नशा तस्करी के मामले इस थाने में दर्ज किए जाएंगे उन्होंने कहा कि फिरोजपुर फरीदकोट मुकतसर मोगा बठिंडा मानसा बरनाला और संगरुर जिलों में पकड़े गए नशा तस्करी के मामले इस थाने में दर्ज किए जाएंगे । 

BYTE : -  01- NARINDERPAL SINGH SIDHU A.I.G. INTELIGANCE MALVA ZONE

                                         V / O : -  उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पकड़े गए इन नशा तस्करों द्वारा सरहद पार से पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई गई थी जो कि गाजरों से भरी ट्राली में छुपाकर लाई जा रही थी जिन्हें मोके पर इन दोनो नशा तस्करों को काबू किया गया उन्होंने बताया कि यह नशा तस्कर पहले भी सात बार नशे की खेप पाकिस्तान से मंगवा चुके हैं और इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इनसे और भी रिकवरी की जाए और साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ लगते दूसरे राज्य से आने वाले नशे पोसत और अफीम की नशा तस्करी को रोकने के लिए भी उनकी टीम कार्य कर रही है और जल्द ही पंजाब से नशा खत्म किया जाएगा । 

BYTE : -  02- NARINDERPAL SINGH SIDHU A.I.G. INTELIGANCE MALVA ZONE


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here