पश्चिमी चंपारण(बिहार) - लौरिया TSUNSS गोपगुट ने मृत शिक्षक की दिवंगत आत्मा की शांति हेतू निकाला कैंडल मार्च व्यक्त की संवेदनाएँ - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, November 18, 2017

पश्चिमी चंपारण(बिहार) - लौरिया TSUNSS गोपगुट ने मृत शिक्षक की दिवंगत आत्मा की शांति हेतू निकाला कैंडल मार्च व्यक्त की संवेदनाएँ

 पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News


लौरिया:प.च विगत छ: माह से लम्बित वेतन भुगतान के कारण ईलाज के आभाव में शिक्षक की हुई असामयिक मृत्यु पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एवं सरकार के संवेदनाशून्य प्रतिक्रिया के विरोध में TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ TSUNSS (गोपगुट) पश्चिम चम्पारण जिले की लौरिया प्रखंड इकाई ने कैंडल मार्च निकाल अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की !
कैंडल मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश

 एवं लौरिया प्रखंड अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से किया एवं सरकार के संवेदनहीनता की कड़ी निंदा की !
उन्होंने कहा सुशासन एवं न्याय के साथ विकास का दावा करने वाली सरकार राज्य के नियोजित शिक्षकों के प्रति उदासीन है ! वेतन के आभाव में शिक्षक दयनीय स्थिति में जीवनयापन को मजबूर है ! सरकार शिक्षकों
का आर्थिक, मानसिक शोषण कर प्रताड़ना दे रही है ! वर्तमान में केन्द्र व राज्य में साझा सरकार है बावजूद इसके राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण शिक्षकों को समय वेतन नही मिल पाता जिससे पूर्व में भी शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है जो सरकार के लिए निंदनीय है !


कार्यक्रम में बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष यादव, प्रखंड शिक्षक लौरिया राजन यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि राहुल मल्ल ने शामिल होकर नैतिक समर्थन दिया। इसकी सूचना संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार राउत ने दी ! श्री राउत ने मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं उपस्थित सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा अन्य संघों द्वारा TSUNSS के कार्यक्रम को यह समर्थन प्रदेश स्तर पर होने वाले सर्व संघीय एकता को मजबूती प्रदान करेगा !


कार्यक्रम में लौरिया TSUNSS प्रखंड उपाध्यक्ष मनिष कुमार, संगठन मंत्री निशांत ठाकुर, कोषाध्यक्ष, मोहम्द साहेब अंसारी, शिक्षक प्रीतम साह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दुर्गेश दास, पंकज कुमार, दुर्गा शरण मिश्र सहित दर्जनों स्थानीय जागरूक tet शिक्षक उपस्थित रहें !
जिला कमिटी के महासचिव, संयोजक उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आदि पदाधिकारियों ने भी दूरभाष पर धन्यवाद देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर दुःख व्यक्त करते हुए सम्मिलित शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सरकार के प्रति क्षोभ व्यक्त किया I

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here