देवरिया - परसिया में अनुबंधित बस ने टेंपो में मारी ठोकर, महिला समेत नौ घायल - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, November 18, 2017

देवरिया - परसिया में अनुबंधित बस ने टेंपो में मारी ठोकर, महिला समेत नौ घायल

रिपोर्ट आग्रसेन विश्वकर्मा IBN24x7 News

देवरिया : खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया के समीप देवरिया से जा रही एक अनुबंधित बस ने पहले मोटरसाइकिल सवारों को और फिर टेंपो को ठोकर मार दिया, जिससे टेंपो पलट गया और मोटरसाइकिल सवारों के साथ ही टेंपो में सवार कुल नौ लोग घायल हो गए।

 घायलों को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दो की हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उधर अनुबंधित बस चालक
वाहन लेकर फरार हो गया।


खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम बसडीला निवासी उपेंद्र यादव अपनी पत्नी सरोज देवी व बहन सुनीता को लेकर दवा कराने के लिए मोटरसाइकिल से देवरिया आया था। दवा कराने के बाद वह मोटरसाइकिल से गांव के लिए चल दिए। अभी वह देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर परसिया के समीप पहुंचे थे कि देवरिया से जा रही एक अनुबंधित बस ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल पलट गई और मोटरसाइकिल पर सवार उपेंद्र, सरोज व सुनीता घायल हो गई। इसके बाद अनुबंधित बस अनियंत्रित हो गई और देवरिया की तरफ से खुखुंदू जा रहे एक

टेंपो में भी पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे टेंपो में अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में सवार रुकसाना व उसकी मां हसरुनिशा निवासी खुखुंदू, मीना तिवारी व उसकी बेटी स्वेता तिवारी निवासी मकुनही थाना खुखुंदू, रामभवन यादव निवासी सिसवार थाना खुखुंदू समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उधर घटना के बाद अनुबंधित बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here