बगहा पश्चिमी चंपारण ibn24×7न्यूज़ संवाददाता दिवाकर कुमार की रिपोर्ट
प.च नरकटियागंज शहर में स्थित जानकी संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत की पुनर्स्थापना को लेकर, जानकी संस्कृत महाविद्यालय के यज्ञशाला में श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य यज्ञ के माध्यम से जानकी संस्कृत महाविद्यालय का उत्थान एवं उन्नयन करना है।
यज्ञ के प्रथम दिन आयोजित कलशयात्रा के संयोजक पंडित स्वामी उपेन्द्र परासर के संयोजकत्व में विशाल
कलशयात्रा निकाली गई,जिसमें माननीय बाल्मीकिनगर सांसद सतीशचन्द्र दुबे, नगर परिषद् के मुख्य पार्षद राधेश्याम तिवारी, उपमुख्य पार्षद रत्नेश्वर कुमार उर्फ़ बबलू सर्राफ, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी, रेणु देवी, नन्दलाल गुप्ता, हरिशंकर प्रसाद, देवीलाल,राजेश जयसवाल,पिटूं कुमार,अर्जुन भारतीय समेत नरकटियागंज शहर के गणमान्य और अन्य जन शामिल हुए।
यज्ञ के लिए आयोजित जल यात्रा में कुंवारी कन्याओं के काफी संख्या में देखी गई और सभी कन्याओं को संस्कृत और संस्कृति से अलंकृत कर हम संस्कृत का उत्थान अवश्य कर सकते हैं।
प.च नरकटियागंज शहर में स्थित जानकी संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत की पुनर्स्थापना को लेकर, जानकी संस्कृत महाविद्यालय के यज्ञशाला में श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य यज्ञ के माध्यम से जानकी संस्कृत महाविद्यालय का उत्थान एवं उन्नयन करना है।
यज्ञ के प्रथम दिन आयोजित कलशयात्रा के संयोजक पंडित स्वामी उपेन्द्र परासर के संयोजकत्व में विशाल
कलशयात्रा निकाली गई,जिसमें माननीय बाल्मीकिनगर सांसद सतीशचन्द्र दुबे, नगर परिषद् के मुख्य पार्षद राधेश्याम तिवारी, उपमुख्य पार्षद रत्नेश्वर कुमार उर्फ़ बबलू सर्राफ, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी, रेणु देवी, नन्दलाल गुप्ता, हरिशंकर प्रसाद, देवीलाल,राजेश जयसवाल,पिटूं कुमार,अर्जुन भारतीय समेत नरकटियागंज शहर के गणमान्य और अन्य जन शामिल हुए।
यज्ञ के लिए आयोजित जल यात्रा में कुंवारी कन्याओं के काफी संख्या में देखी गई और सभी कन्याओं को संस्कृत और संस्कृति से अलंकृत कर हम संस्कृत का उत्थान अवश्य कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment