बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार ) - बगहा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन चम्पारण साहित्य परिषद के द्वारा किया गया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 5, 2017

बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार ) - बगहा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन चम्पारण साहित्य परिषद के द्वारा किया गया

बगहा पश्चिमी चंपारण संवाददाता दिवाकर कुमार की रिपोर्ट

प.च बगहा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा साहित्य परिषद ने कल बीते रात बगहा 1 नगर के डी.एम.एकेडमी के परिसर में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया।आयोजन का उद्घाटन बिहार के बाल संरक्षण आयोग के सदस्या रानी प्रेमा विक्रम साह,समाजसेवी सदस्या अपर्णा सिंह बहुरानी,बगहा भाजपा विधायक आर.एस पाण्डेय सम्मिलित रूप से मिलकर उद्घाटन किया।

कवि सम्मेलन में गोरखपुर से आयी कवित्री सत्यम वदा शर्मा,कुशीनगर से आयी कवित्री सरिता सुमन और
मुजफ्फरपुर से आये कवि डा•संजय पंकज के अलावा बेतिया से आये कवि किशोरी अंशुमाली के कविता पर श्रोताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया।स्थानिय कवियों में देवीदत्त मालवीय,अविनाश पाण्डेय,विमलेंदु सत्यकाम,राकेश सिंह के कविता पाठ पर श्रोताओं ने वाह-वाह कर हौसला अफजाई की।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता विधायक राघव शरण पाण्डेय ने किया और संचालनकर्ता दीपक राही रहे।

मंच से समाज में अच्छे काम करने वालों में शामिल अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा•एस एन अग्रवाल,तकनीशियन रौशन कुमार और पत्रकार चन्द्रभूषण शांडिल्य को शाॅल ओढा प्रशस्ति पत्र थमा कर सम्मानित किया गया।गणमान्य लोगों में उपस्थित गजेन्द्रधर मिश्र,प्राचार्य बबुआ सिंह ,डा•अरविंद कुमार तिवारी,सुशील गुप्ता, मनोज सिंह, अरमानी खाँ,रविश पाण्डेय आदि अन्य लोग मौजूद थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में चम्पारण साहित्य परिषद के महा सचिव अखिलेश ठाकुर,प्रो•अरविंद नाथ तिवारी,अविनाश पाण्डेय,देवीदत्त मालवीय, नगर कवि मस्ताना, टुनटुन पाण्डेय,पंकज कुमार,राहुल सिंह आदि की भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here