बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
सेमरा - प.च आज चमवलिया पंचायत के लखनिया गांव में पहुँची समाजसेवी और बाल संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य अपर्णा सिंह बहुरानी । लखनिया गांव मे संचालित् ऑक्सफ़ोर्ड इन्टरनेशनल स्कुल में पहुँची, तो काफी संख्या में महिला और पुरूष मौजूद थे ।
बहुरानी ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर मनाया जाता है । जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से काफी प्यार व लगाव था । जिसके चलते पंडित जवाहर लाल नेहरू को चाचा
नेहरू के नाम से भी पुकारा जाता है । आज विशेष बच्चों का दिन है और इस बाल दिवस पर समस्त बिहार के बच्चों को बहुत सारा आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार ।
बच्चों के विकास और संरक्षण के लिए मैं आजीवन तत्पर रहूँगी और यदि किसी कारण से हमारे बच्चों के साथ अन्याय हो रहा हो तो वह सीधे मेरे सम्पर्क में आयें और इंसाफ़ हर हाल में मिलेगा।और बहुरानी ने साफ सफाई एवं स्वास्थ के बारे में जानकारी दी । उन्होंने लोगों को बताया कि शराब बन्दी को सफल बनाये । तथा अपने आसपास को साफ सुथरा रखे । मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपमुखिया समाजसेवी छोटे यादव, राजेश यादव, विद्यालय के संचालक राजकुमार साह सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
सेमरा - प.च आज चमवलिया पंचायत के लखनिया गांव में पहुँची समाजसेवी और बाल संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य अपर्णा सिंह बहुरानी । लखनिया गांव मे संचालित् ऑक्सफ़ोर्ड इन्टरनेशनल स्कुल में पहुँची, तो काफी संख्या में महिला और पुरूष मौजूद थे ।
बहुरानी ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर मनाया जाता है । जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से काफी प्यार व लगाव था । जिसके चलते पंडित जवाहर लाल नेहरू को चाचा
नेहरू के नाम से भी पुकारा जाता है । आज विशेष बच्चों का दिन है और इस बाल दिवस पर समस्त बिहार के बच्चों को बहुत सारा आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार ।
बच्चों के विकास और संरक्षण के लिए मैं आजीवन तत्पर रहूँगी और यदि किसी कारण से हमारे बच्चों के साथ अन्याय हो रहा हो तो वह सीधे मेरे सम्पर्क में आयें और इंसाफ़ हर हाल में मिलेगा।और बहुरानी ने साफ सफाई एवं स्वास्थ के बारे में जानकारी दी । उन्होंने लोगों को बताया कि शराब बन्दी को सफल बनाये । तथा अपने आसपास को साफ सुथरा रखे । मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपमुखिया समाजसेवी छोटे यादव, राजेश यादव, विद्यालय के संचालक राजकुमार साह सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment