फैजाबाद - अबैध खनन व ओवरलोडिंग में छः ट्रक व् डंफर सीज - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, November 15, 2017

फैजाबाद - अबैध खनन व ओवरलोडिंग में छः ट्रक व् डंफर सीज

संवाददाता- मो0 आलम शेख फैजाबाद IBN24x7 News

फैजाबाद - जिलाधिकारी फैज़ाबाद  के निर्देश पर अधिकारियों  द्वारा अबैध खनन व ओवर लोडिंग के विरुद्ध चलाये गए अभियान में छः डम्फर ट्रक पकड़ कर सीज किया गया है।एआरटीओ उदित नारायन ने बताया की
  पूरे जिले में चले इस अभियान के तहत पटरंगा थाना क्षेत्र में बालू खनन व  ओवरलोडिंग के चलते छः वाहनों को सीज किया गया है।जबकि रौनाही थाना क्षेत्र में छः वाहन सीज किया गया।

और दो का चालान किया गया।उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में राजस्व परिवहन विभाग ,खनन विभाग व पुलिस विभाग शामिल रहा।पकड़े गए वाहनों की जांच  करने पर  पाया गया कि नियमानुसार बालू नौ घनमीटर का खनन किया जाना है।जबकि ये सभी 16-16 घन मीटर का  खनन किये  हुए थे । जिससे  इन लोगों के द्दारा रायल्टी की चोरी सहित ओवरलोडिंग की बात सामने आई।ओवरलोडिंग के चलते 12 वाहन सीज किये गए है।

जिसमे 7 ट्रक व 5  ट्रैक्टर ट्राली सामिल है।डीएम के आदेश के बाद खनन विभाग व आरटीओ द्वारा की गई इस बड़ी  कार्यवाई से खनन माफियाओं में  हड़कम्प मच गया। पटरंगा थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया पटरंगा थाना क्षेत्र में हाइवे व लिंक मार्गो पर हुई सामूहिक चेकिंग के दौरान छः ट्रक व डम्फर पकड़े गए।जिन्हें सीज किया गया।सभी वाहनों को रौजागाव चीनी मिल में खड़ा करवाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here