पटना(बिहार) - ​बाल विवाह उन्मूलन और दहेज़ प्रथा पर रोक लगाने की दिशा में व्यापक जनजागृति पैदा करने के लिए जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल ने की अनूठी पहल - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, November 1, 2017

पटना(बिहार) - ​बाल विवाह उन्मूलन और दहेज़ प्रथा पर रोक लगाने की दिशा में व्यापक जनजागृति पैदा करने के लिए जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल ने की अनूठी पहल

बिहार पटना से अमन सिंह की रिपोर्ट l

शादी कराने वाले पुजारी, मौलवी गण, बैंड बाजा वालों एवं कार्ड मुद्रण करने वालों के साथ जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में की बैठक। दरसल मुख्यमंत्री द्वारा छाले जा रहे अभियान को गति देने को लेकर आज समाहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गई बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंड वालो के साथ ही कार्ड मुद्राको को चेतावनी देते हुए कहा की बाल विहाह और दहेज़ लेने वालो के यहाँ बेंड बजाने और कार्ड छापने पर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी,साथ ही सभी धर्म गुरुओ को सपथ दिलावाई की वो ऐसी शादी में न ही सिरकत करेंगे जहा बाल विवाह हो रहा हो अथवा शादी में दहेज़ लिया या दिया दिया जा रहा हो बल्कि पटना पुलिस  को भी इसकी जानकारी देंगे।

वही जिलाधिकारी के इस फैशले और पहल का पुजारीयो ,मौलवियों ,पादरियों और सिख समुदाय के लोगो ने स्वागत किया और समाज से इन कुरीतियों को मिटाने की जिलाधिकारी ने सभी को सपथ दिलवाई और साथ ही साथ
जिलाधिकारी ने बताया की समाज का कोढ़ बन चुके दहेज़ प्रथा  विवाह प्रति इनलोगो  जागरूक करना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था। समाज का कोढ़ बन चुके दहेज़ रूपी दानव और बाल विवाह  रोक लगाने को लेकर सूबे के मुख्यम्नत्री काफी चिंतित रहते है और इसपर लगाम लगाने को लेकर कई आदेश भी पारित हुए है और आज जिला प्रशाशन द्वारा सभी धर्म गुरुओ ,बैंडबाजे वालो ,कार्ड मुद्रण करने वाले लोगो  बैठक कर उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करने का भी आदेश दिया है तो कही न कही इस बैठक से हमारे समाज  जागरूकता आएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here