रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा ibn24x7news देवरिया
देवरिया । देवरिया के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के ग्राम हीरामन गांव में कुछ लोगों ने भूमि विवाद में वृद्व को लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी ।
मीली जानकारी के अनुसार रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के ग्राम हीरामन गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक अब्दुल मजीद व गांव के किताबुदृन में जमीन का विवाद चल रहा था जिस को लेकर बुधवार की सुबह अब्दुल मजीद जब घर के
बाहर बैठे थे तो कुताबुद्ीन के घर के लोगों ने लाठी ड़न्डों के साथ हमला कर दिया उन्हे तबतक पीटते रहे जबतक अब्दुल मजीद गंम्भीर रूप से घायल हो गए वही मौंके पर ही दम तोड़ दिया यह देख हमलावर फरार हो गए वही हमला के समय मृतक के घर में कोई पुरूष सदस्य नही था । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही तहरीर मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई ।
देवरिया । देवरिया के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के ग्राम हीरामन गांव में कुछ लोगों ने भूमि विवाद में वृद्व को लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी ।
मीली जानकारी के अनुसार रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के ग्राम हीरामन गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक अब्दुल मजीद व गांव के किताबुदृन में जमीन का विवाद चल रहा था जिस को लेकर बुधवार की सुबह अब्दुल मजीद जब घर के
बाहर बैठे थे तो कुताबुद्ीन के घर के लोगों ने लाठी ड़न्डों के साथ हमला कर दिया उन्हे तबतक पीटते रहे जबतक अब्दुल मजीद गंम्भीर रूप से घायल हो गए वही मौंके पर ही दम तोड़ दिया यह देख हमलावर फरार हो गए वही हमला के समय मृतक के घर में कोई पुरूष सदस्य नही था । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही तहरीर मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई ।
No comments:
Post a Comment