बगहा पश्चिमी चंपारण दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
चौतरवा - प.च प्रखण्ड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत ओडीएफ होगा जिसको लेकर एसडीएम घनश्याम मीणा ने कल चौतरवा कॉमन प्लांट में पंचायत के लोगों के साथ बैठक की है. एसडीएम ने लोगों से अपील किया, कि आपलोग खुले में शौच करने नहीं जाए, क्योंकि खुले में शौच करने से तमाम तरह की बीमारियां होती हैं.
इससे बचना है, तो घर में शौचालय जरूर बनवाये, साथ ही साथ बहु बेटियों का इज्जत बातें, उन्होंने पंचायत के सोलह वार्डो में सोलह पर्वेक्षक बनाए. ताकि जल्द से जल्द यह पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो, उन्होंने कहा
कि अस्सी प्रतिशत शौचालय बनते ही यह पंचायत ओडीएफ हो जाएगा.
आप सभी लोग अपना शौचालय बनवाये जल्द प्रोत्साहन राशि भी मिल जाएगा, भारत सरकार द्वारा विकास मद में करोड़ों रुपये मिलेंगे, वही उन्होंने कहा कि सात निश्चित का भी कम होगा नल जल आदि एसडीएम ने सुबह ही इस पंचायत में पहुंच गए
चौतरवा - प.च प्रखण्ड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत ओडीएफ होगा जिसको लेकर एसडीएम घनश्याम मीणा ने कल चौतरवा कॉमन प्लांट में पंचायत के लोगों के साथ बैठक की है. एसडीएम ने लोगों से अपील किया, कि आपलोग खुले में शौच करने नहीं जाए, क्योंकि खुले में शौच करने से तमाम तरह की बीमारियां होती हैं.
इससे बचना है, तो घर में शौचालय जरूर बनवाये, साथ ही साथ बहु बेटियों का इज्जत बातें, उन्होंने पंचायत के सोलह वार्डो में सोलह पर्वेक्षक बनाए. ताकि जल्द से जल्द यह पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो, उन्होंने कहा
कि अस्सी प्रतिशत शौचालय बनते ही यह पंचायत ओडीएफ हो जाएगा.
आप सभी लोग अपना शौचालय बनवाये जल्द प्रोत्साहन राशि भी मिल जाएगा, भारत सरकार द्वारा विकास मद में करोड़ों रुपये मिलेंगे, वही उन्होंने कहा कि सात निश्चित का भी कम होगा नल जल आदि एसडीएम ने सुबह ही इस पंचायत में पहुंच गए

No comments:
Post a Comment