बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
चौतरवा - प.च बगहा विधान सभा क्षेत्र की चौमुखी व सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है. उक्त बातें विधायक राघव शरण पांडेय ने कही. वे शुक्रवार को एनएच 28 बी मुख्यमार्ग के डुमरिया चौक से मेहुडा गांव होते हुए एसएसबीएस उच्च विद्यालय तक सड़क के नवीकरण का शिलान्यास कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बगहा विधान सभा क्षेत्र में तीन सड़कें डुमरिया से मेहुडा विद्यालय, खिरिया सड़क की नवीकरण तथा चौतरवा से भैरोगंज तक की सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चयनित हो गया है।
साथ ही कुल पन्द्रह सड़कें जो ग्राम टोला सड़क योजना के तहत नवीकरण कराने की दिशा मे चयन करा दी गयी है. विधायक ने कहा कि चौतरवा मंडल के रतवल छठिया घाट पर स्लुईस गेट व कुल सात करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से करायी जायेगी।
दो महीना में निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा तथा माह नवम्बर 18 तक संपन्न करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पतिलार व परसौनी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र की भवन निर्माण कार्य भी शुरू होगा।उन्होंने सख्त लहजे में चेताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराने पर कार्रवाई होगी।ग्रामीण कार्य प्रमंडल बगहा एक के कनीय अभियंता शहंशाह आलम ने बताया कि शीर्ष एमआर व मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 3.2 किलोमीटर सड़क 1 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से निर्माण करायी जा रही है.राज कंस्ट्रक्शन के संवेदक राकेश कुमार ने बताया की नवीकरण कार्य मार्च तक संपन्न करायी जायेगी. इस अवसर पर भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनीलदत्त पांडेय, बच्चा पांडेय मुखिया कल्पनाथ पांडेय, दिवाकर चौधरी, जिप सिकंदर चौधरी, काशी बैठा, पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, संजय गिरि समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
चौतरवा - प.च बगहा विधान सभा क्षेत्र की चौमुखी व सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है. उक्त बातें विधायक राघव शरण पांडेय ने कही. वे शुक्रवार को एनएच 28 बी मुख्यमार्ग के डुमरिया चौक से मेहुडा गांव होते हुए एसएसबीएस उच्च विद्यालय तक सड़क के नवीकरण का शिलान्यास कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बगहा विधान सभा क्षेत्र में तीन सड़कें डुमरिया से मेहुडा विद्यालय, खिरिया सड़क की नवीकरण तथा चौतरवा से भैरोगंज तक की सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चयनित हो गया है।
साथ ही कुल पन्द्रह सड़कें जो ग्राम टोला सड़क योजना के तहत नवीकरण कराने की दिशा मे चयन करा दी गयी है. विधायक ने कहा कि चौतरवा मंडल के रतवल छठिया घाट पर स्लुईस गेट व कुल सात करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से करायी जायेगी।
दो महीना में निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा तथा माह नवम्बर 18 तक संपन्न करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पतिलार व परसौनी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र की भवन निर्माण कार्य भी शुरू होगा।उन्होंने सख्त लहजे में चेताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराने पर कार्रवाई होगी।ग्रामीण कार्य प्रमंडल बगहा एक के कनीय अभियंता शहंशाह आलम ने बताया कि शीर्ष एमआर व मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 3.2 किलोमीटर सड़क 1 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से निर्माण करायी जा रही है.राज कंस्ट्रक्शन के संवेदक राकेश कुमार ने बताया की नवीकरण कार्य मार्च तक संपन्न करायी जायेगी. इस अवसर पर भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनीलदत्त पांडेय, बच्चा पांडेय मुखिया कल्पनाथ पांडेय, दिवाकर चौधरी, जिप सिकंदर चौधरी, काशी बैठा, पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, संजय गिरि समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

No comments:
Post a Comment