पटना(बिहार) - जदयू ने फोड़ा लालू परिवार पर" फोटो बम '' - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 3, 2017

पटना(बिहार) - जदयू ने फोड़ा लालू परिवार पर" फोटो बम ''

बिहार पटना से अमन सिंह के रिपोर्ट ibn24x7news

पटना - जदयू  प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोलाl उन्होंने एक लड़की के साथ तेजस्वी की फोटो दिखाते हुए कहां की लालू यादव कहते हैं की जदयू प्रवक्ताओं के यहां शराब की पार्टी होती हैl

वहां छापेमारी होनी चाहिए,lमैं पूछना चाहता हूं कि इस फोटो में तेजस्वी यादव एक लड़की के साथ है और पीछे शराब की
बोतल है इससे क्या साबित होता है कौन शराब पीता हैl यह बातें संजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहाl उन्होंने कहा कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी इतनी कम उम्र में संपत्ति अर्जित कर ऐश मौज कर रहे हैं ,रंगरेलियां मना रहे हैं और लालू यादव कहते हैं जदयू प्रवक्ताओं के यहां शराब की पार्टी चलती हैl

जब पत्रकारों ने संजय सिंह से पूछा कि यह तेजस्वी की यह फोटो कब की है तो  उन्होंने बताया  कि वह यह नहीं बता सकते हैं कि तेजस्वी की यह फोटो शपथ लेने की पहले की है या बाद की है lवही  नीरज कुमार ने तेजस्वी के फोटो को लेकर कहां की फोटो में शराब की बोतल के साथ तेजस्वी के क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि जहां धुआं होता है वही आग लगती हैl उन्होंने लालू यादव से सवाल करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता होने के कारण बावजूद दिल्ली जाकर बिहार निवास में नहीं ठहरते l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here