रिपोर्ट मो0 आलम के साथ अब्दुल जब्बार ibn24x7news भेलसर (फ़ैज़ाबाद)
भेलसर (फ़ैज़ाबाद)बसपा में बहुत ही सक्रिय रहे युवा नेता शाह नवाज़ "शानू" के सपा में शामिल होने के बाद सयुस ज़िला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह "अनूप सिंह"ने ज़िम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें ज़िला सचिव मनोनीत किया है।
पूर्व मंत्री के आवास इरशाद मंज़िल पर सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने श्री शानू को नियुक्ति पत्र सौंपा।इस मौके पर
पूर्व मंत्री अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मिया,आनंद सेन यादव,चुनाव प्रभारी ऐजाज़ अहमद,सपा प्रत्याशी जब्बार अली ,सपा नगर अध्यक्ष मो अतीक खान,अब्दुल जब्बार एड्वोकेट,ग़जाली मियां,मुनव्वर अली, हाजी अमानत अली,जय सिंह यादव,ग़ुलाम अंसारी,बचऊ शाह,सत्य प्रकाश यादव,उस्मान अंसारी,इक़बाल उस्मानी,सहित तमाम नेता व् कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भेलसर (फ़ैज़ाबाद)बसपा में बहुत ही सक्रिय रहे युवा नेता शाह नवाज़ "शानू" के सपा में शामिल होने के बाद सयुस ज़िला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह "अनूप सिंह"ने ज़िम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें ज़िला सचिव मनोनीत किया है।
पूर्व मंत्री के आवास इरशाद मंज़िल पर सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने श्री शानू को नियुक्ति पत्र सौंपा।इस मौके पर
पूर्व मंत्री अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मिया,आनंद सेन यादव,चुनाव प्रभारी ऐजाज़ अहमद,सपा प्रत्याशी जब्बार अली ,सपा नगर अध्यक्ष मो अतीक खान,अब्दुल जब्बार एड्वोकेट,ग़जाली मियां,मुनव्वर अली, हाजी अमानत अली,जय सिंह यादव,ग़ुलाम अंसारी,बचऊ शाह,सत्य प्रकाश यादव,उस्मान अंसारी,इक़बाल उस्मानी,सहित तमाम नेता व् कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment