बगहा पश्चिमी चंपारण ibn24×7 न्यूज़ संवाददाता दिवाकर कुमार की रिपोर्ट
प.च:-बगहा अनुमंडलीय का अस्पताल अचानक निरीक्षण करने पहुँचे अनुमण्डल पदाधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा किया गया।अनुमण्डल अस्पताल निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर में गन्दगी देख भड़के एसडीएम ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 एस पी अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई।
वही अस्पताल में साफ सफाई को चुस्त दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश भी दिए।साथ ही साथ अस्पताल के
निरीक्षण करते क्रम में अनुपस्थित पांच चिकित्सकों जिसमे तीन महिला चिकित्सक व दो पुरुष चिकित्सक का हाजिरी काटते तथा उन पर करवाई करने की बात करते हुए उपस्थिति पंजी को साथ लेते गए।
वही अस्पताल में दलाली को ले डीएस को स्पष्ट आदेश दिए की अगर बेवजह कोई भी अस्पताल परिसर में घूमता या दलाली की बात करते सामने आये तो फिर खैर नही।वही एसडीएम द्वारा अस्पताल के प्रसव कक्ष ,महिला वार्ड,पुरुष वार्ड सहित अन्य कई चीजो का भी निरीक्षण किया।मौके पर थानाध्यक्ष मो0 अयूब ,चिकित्सक अशोक कुमार तिवारी,डॉ0 एस एन महतो अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
प.च:-बगहा अनुमंडलीय का अस्पताल अचानक निरीक्षण करने पहुँचे अनुमण्डल पदाधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा किया गया।अनुमण्डल अस्पताल निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर में गन्दगी देख भड़के एसडीएम ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 एस पी अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई।
वही अस्पताल में साफ सफाई को चुस्त दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश भी दिए।साथ ही साथ अस्पताल के
निरीक्षण करते क्रम में अनुपस्थित पांच चिकित्सकों जिसमे तीन महिला चिकित्सक व दो पुरुष चिकित्सक का हाजिरी काटते तथा उन पर करवाई करने की बात करते हुए उपस्थिति पंजी को साथ लेते गए।
वही अस्पताल में दलाली को ले डीएस को स्पष्ट आदेश दिए की अगर बेवजह कोई भी अस्पताल परिसर में घूमता या दलाली की बात करते सामने आये तो फिर खैर नही।वही एसडीएम द्वारा अस्पताल के प्रसव कक्ष ,महिला वार्ड,पुरुष वार्ड सहित अन्य कई चीजो का भी निरीक्षण किया।मौके पर थानाध्यक्ष मो0 अयूब ,चिकित्सक अशोक कुमार तिवारी,डॉ0 एस एन महतो अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment