रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च:-गौनाहा शराब पर चल रही लगातार छापेमारी अभियान व SSB के द्वारा सीमा की हलचल पर पैनी निगाह से अब शराब कारोबारी दहशत मे है ।
44वी बटालियन SSB पर्णियां BOP के द्वारा पिलर नम्बर 431/1 के पास आज दिनांक 04/11/2017 को 21:00
बजे ASI देवेंद्र बार्ककटी के टीम ने दो शराब कारोबारी बाला कुमार उम्र 30 वर्ष पिता बदरी सहनी व सुरेंद्र सहनी उम्र 40 वर्ष पिता महेन्द्र सहनी दोनो ग्राम + पोस्ट पिरारी थाना इनरवा को 42 लीटर नेपाली चुलाई शराब के साथ धराये मानपुर थाना के हवाले किया गया ।
जिसकी जानकारी 44वी बटालियन नरकटियागंज के कमांडेंट अजय रजक ने दी।वही जानकारी देते हुऐ साहब अजय रजक ने बताया की मुख्यमंत्री को भितिहरवा आने की तिथि संभावित होने के कारण सीमा पर तैनाती बढा दिया गया है । और हर एक युवक नेपाल से आने वाले पर कडी नजर रखने को आदेश दिया गया हैं।वही मानपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया की SSB के द्वारा दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना के हाथ किया गया। दोनों पर प्रथमिक दर्ज कर जेल भेज दिया है
प.च:-गौनाहा शराब पर चल रही लगातार छापेमारी अभियान व SSB के द्वारा सीमा की हलचल पर पैनी निगाह से अब शराब कारोबारी दहशत मे है ।
44वी बटालियन SSB पर्णियां BOP के द्वारा पिलर नम्बर 431/1 के पास आज दिनांक 04/11/2017 को 21:00
बजे ASI देवेंद्र बार्ककटी के टीम ने दो शराब कारोबारी बाला कुमार उम्र 30 वर्ष पिता बदरी सहनी व सुरेंद्र सहनी उम्र 40 वर्ष पिता महेन्द्र सहनी दोनो ग्राम + पोस्ट पिरारी थाना इनरवा को 42 लीटर नेपाली चुलाई शराब के साथ धराये मानपुर थाना के हवाले किया गया ।
जिसकी जानकारी 44वी बटालियन नरकटियागंज के कमांडेंट अजय रजक ने दी।वही जानकारी देते हुऐ साहब अजय रजक ने बताया की मुख्यमंत्री को भितिहरवा आने की तिथि संभावित होने के कारण सीमा पर तैनाती बढा दिया गया है । और हर एक युवक नेपाल से आने वाले पर कडी नजर रखने को आदेश दिया गया हैं।वही मानपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया की SSB के द्वारा दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना के हाथ किया गया। दोनों पर प्रथमिक दर्ज कर जेल भेज दिया है

No comments:
Post a Comment