इलाहाबाद - युवक को पीटकर मार डाला - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 6, 2017

इलाहाबाद - युवक को पीटकर मार डाला

रिपोर्ट शिव विशाल पाण्डेय ibn24x7news

इलाहाबाद : यमुनापार के मेजा में शनिवार रात जमुआ गांव में जमीन के विवाद में पट्टीदारों ने विनोद शर्मा (25) को पीट-पीटकर मार डाला। कुछ देर पहले उसने पट्टीदार परिवार के एक युवक को पीटा था, जिसके बाद उस पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। उसके भाई और मां को भी हमले में चोट पहुंची है, जिन्हें अस्पताल ले
जाया गया। घटना में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है। पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया, जबकि बाकी फरार हैं।

जमुआ गांव निवासी शंकरलाल शर्मा के निधन के बाद उनके दो बेटों में बड़ा विनोद ही परिवार का सहारा था। उसने घर में ही सैलून खोल रखा था। इसके जरिए वह छोटे भाई करन (22), मां कुसुमकली (60) और पत्नी-बेेटे संग गुजारा कर रहा था। सैलून के बगल की जमीन को लेकर उसका पट्टीदार भोंदल शर्मा के परिवार से विवाद बना था। कुछ समय पहले उस जमीन पर विनोद ने मकान का निर्माण शुरू किया तो पट्टीदारों ने अपना हक जताते हुए काम रोकने का दबाव बनाया। विनोद नहीं माना और जबरन निर्माण कराता रहा। ऐसे में पट्टीदार परिवार और विनोद के बीच तनाव गहराता गया।

शनिवार रात भी वह मकान का निर्माण करा रहा था, तभी भोंदल का पुत्र कक्का शर्मा वहां आया। 30 वर्षीय कक्का शहर में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। उसने विनोद से कहा कि जब जमीन का विवाद है तो मकान क्यों बना रहे हो। इसी मसले पर उन दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। विनोद ने कक्का को पीट दिया। कक्का चुटहिल होकर सड़क पर गिरा तो खबर पाकर उसके परिवार के लोग लाठी-डंडे और रॉड लेकर आ गए। उन्होंने विनोद पर हमला किया तो भाई करन और मां कुसुमकली ने आकर बचाने की कोशिश की, मगर विनोद समेत मां और भाई को भी जमकर पीटा गया।

घातक पिटाई से विनोद मरणासन्न होकर गिरा तो पट्टीदार वहां से भाग गए। कुछ ही देर में विनोद की सांस थम गई। उसके घायल भाई करन और मां कुसुमकली को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सिर फटने से करन की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे शहर में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस को सुबह घटना की जानकारी मिली तो सीओ मेजा उमेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। मां कुसुमकली ने नौ लोगों के खिलाफ हमले और हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा लिखकर एक आरोपी कक्का को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि कक्का का भतीजा राजू भी जख्मी हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here