अनूपपुर(मध्यप्रदेश)एसईसील कालरी प्रबंधन राजनगर के तानाशाही को लेकर प्रतिनिधि एवं नागरिक बैठे अनशन पर - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 9, 2017

अनूपपुर(मध्यप्रदेश)एसईसील कालरी प्रबंधन राजनगर के तानाशाही को लेकर प्रतिनिधि एवं नागरिक बैठे अनशन पर

रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN 24x7 News
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश

अनूपपुर - मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसा छत्तीसगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली राजनगर खुली खदान परियोजना ग्राम पंचायत डोला जहां राजनगर खुली खदान परियोजना का संचालन विगत कई वर्षों से ए सेक्टर बी सेक्टर सी सेक्टर  ई सेक्टर इस समय  एफ  सेक्टर सेक्टर माय चलाई जा रही है यहां के निवासियों को पुनर्वास ग्राम बसाकर बसाकर विस्थापित किया गया पुनर्वास ग्राम के निवासियों को पानी टैंकर के माध्यम से पानी दिया जाता रहा आज लगभग 15 वर्षों बाद राजनगर खुली खदान परियोजना के प्रबंधन द्वारा पानी टैंकर बंद करा दिया गया

ग्राम पंचायत डोला के सरपंच उप सरपंच पंच द्वारा एवं ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त महाप्रबंधक कार्यालय हसदेव क्षेत्र सी एम डी कार्यालय बिलासपुर को अनगिनत बार पत्रों के माध्यम से ग्राम पंचायत गोला के
विभिन्न समस्याओं स निरंतर  अवगत कराया गया है राजनगर खुली खदान परियोजना प्रबंधक द्वारा बैठक कर कई बार आश्वासनों के माध्यम से बैठक को संपन्न किया गया आज प्रबंधन द्वारा हमें गुमराह करते हुए 6 माह बिता दिए आज तक आश्वासन का खेल चल रहा है और ग्रामवासियों की समस्या और भी गंभीर होती जा रही है
कमिश्नर ने देखी समस्या
दिनांक 08-09-2017 के पूर्व कमिश्नर को भी जानकारी दी गई थी एवं स्वयं उपस्थित होकर ग्राम पंचायत ढोला में 8-9-17 को उपस्थित होकर कमिश्नर महोदय शहडोल जिलाधीश महोदय अनूपपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय कोतमा एवं स्थानीय प्रबंधन की उपस्थिति में भी इन बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं इस पर राज्य शासन के अधिकारियों द्वारा कॉलरी प्रबंधन को ग्राम पंचायत डोला के समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए मुखाग् आदेशित किया गया था

किंतु आज तक प्रबंधन के कान पर जूं नहीं रेंगी प्रबंधन के निराशाजनक रवैया के चलते ग्राम पंचायत डोला के रहवासियों को दिन-प्रतिदिन नई-नई समस्याओं को झेलना पड़ रहा है जैसे की पानी की समस्या बिजली की समस्या पुनर्वास एवं स्थापना की समस्या मुआवजा की समस्या इन समस्याओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक महोदय एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय से लगातार वार्तालाप करने का प्रयास किया जाता रहा है किंतु प्रबंधन के तरफ से कोई सार्थक पहल नजर नहीं दिख रहा है सुबह से छावनी बनी रही एसईसीएल के सुरक्षा गार्डों की सुरक्षा की देखरेख के लिए बंद करा दिया गया है

 डोला का फिल्टर प्लांट जहां के कर्मचारियों ने बताया कि अनशन में उपस्थित ग्राम की जनता ने बंद कराया है रामनगर थाना टीआई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ अनशन पर पहुंचे और पहुंचते ही कहते हैं कौन  बैठा है अनशन पर और कहे कि आप सभी अनशन पर बैठे लोगों से एवं उपस्थित  जनता जनार्दन से कहा आप लोग नियम में रहकर आमरण अनशन करें हम आपका साथ देंगे एवं उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे एवं प्रतिदिन डॉक्टर चेकअप करवाएंगे जिसका तबीयत खराब होगा उसे हॉस्पिटल भेजवा देंगे फिर दूसरों को अनशन पर बैठा देना इतना कहकर चले गए आमरण अनशन की जानकारी माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार माननीय केंद्र कोयला मंत्री भारत सरकार माननीय केंद्र गृह मंत्री भारत सरकार माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश माननीय गृह राज्य मंत्री मध्य प्रदेश श्रीमान कमिश्नर महोदय शहडोल श्रीमान जिलाधीश महोदय अनूपपुर सीईओ महोदय जिला पंचायत अनूपपुर SDM महोदय को तमा एसडीओपी महोदय कोतमा महाप्रबंधक महोदय हसदेव क्षेत्र झगड़ा कांड उप क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय राजनगर ओसियन थाना प्रभारी महोदय राजनगर को जानकारी दी गई आज बैठे अनशन पर
सरपंच श्रीमती शांति देवी जनपद सदस्य रामबाई जनपद सदस्य शारदा मरावी आज आमरण अनशन पर है
यहां यहां की जनता पहुंची
पुनर्वास ग्राम न्यू डोला पुनर्वास ग्राम राम जानकी नगर राम मंदिर एवं पुनर्वास ग्राम आरटीओ चेकपोस्ट के पीछे सभी पुनर्वास ग्राम के रहवासी पहुंचे ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो ग्राम वासी ग्राम पंचायत डोला एवं जन प्रतिनिधि ग्राम पंचायत डोला द्वारा आमरण अनशन का आवाहन किया जाएगा और तब तक अनशन पर रहेंगे जब तक इनकी संपूर्ण समस्या का निराकरण नहीं होता इससे होने वाले संपूर्ण नुकसान देहि की संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन की होगी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here