संवाददाता शिव विशाल पाण्डेय IBN 24x7 News
इलाहाबाद : इलाहाबाद जोन की पुलिस चुनाव से पूर्व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एडीजी जोन एसएन साबत रोज इसकी समीक्षा करते हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले एक हफ्ते में जोन की पुलिस ने 25456 व्यक्तियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 105-16 के तहत कार्रवाई की है।
इस दौरान पुलिस ने 66 तमंचा, 123 कारतूस, 14 बम, 11 अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री, 15 हजार लीटर कच्ची शराब, 56 शराब भट्टी बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने 518 व्यक्तियों को गैर जमानती वारंट में फरार होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। दो के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की। 11 पर गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ और 58 वांछित पकड़े गए। 139 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। 27 को जिला बदर किया गया। विभिन्न मामलों में वांछित 374 व्यक्ति और छह इनामी अपराधी पकड़े गए। इस ऑपरेशन में छह हजार हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की गई और दो शातिर बदमाशों की जमानत निरस्त कराई गई।
इलाहाबाद : इलाहाबाद जोन की पुलिस चुनाव से पूर्व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एडीजी जोन एसएन साबत रोज इसकी समीक्षा करते हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले एक हफ्ते में जोन की पुलिस ने 25456 व्यक्तियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 105-16 के तहत कार्रवाई की है।
इस दौरान पुलिस ने 66 तमंचा, 123 कारतूस, 14 बम, 11 अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री, 15 हजार लीटर कच्ची शराब, 56 शराब भट्टी बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने 518 व्यक्तियों को गैर जमानती वारंट में फरार होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। दो के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की। 11 पर गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ और 58 वांछित पकड़े गए। 139 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। 27 को जिला बदर किया गया। विभिन्न मामलों में वांछित 374 व्यक्ति और छह इनामी अपराधी पकड़े गए। इस ऑपरेशन में छह हजार हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की गई और दो शातिर बदमाशों की जमानत निरस्त कराई गई।
No comments:
Post a Comment