बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार) - बगहाअनुमंडल स्तरीय दौड़ का हुआ समापन और बृजेश कुमार यादव रामपुर बने टॉपर - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 26, 2017

बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार) - बगहाअनुमंडल स्तरीय दौड़ का हुआ समापन और बृजेश कुमार यादव रामपुर बने टॉपर

बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News


 बगहा प.च  बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच बगहा के तत्वाधान में सोलह सौ मीटर अनुमंडलीय दौड़ प्रतियोगिता का फाइनल बडे   हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौड़ में लगभग 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।उन्हें 30-30   टीम में बांट कर टीम का नाम नेताजी भगत सिंह और आजाद रखा गया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक से शुरू हुआ । टीमों का कैप्टन श्री दुर्गेश कुमार पांडे श्री अभिजीत सिंह और श्री मोहन शर्मा को बनाया गया। दौड़ का समय 5 मिनट 10 सेकंड निर्धारित की गई ।




दौड़ आजाद टीम से शुरू हुआ ।आजाद टीम के सुभाष बैठा इसे 5:00 मिनट 18 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान  प्राप्त किया ।जबकि पिंटू कुमार ने 5 मिनट 20 सेकंड में दूसरा स्थान और दीपक कुमार ने 5 मिनट 1 सेकंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही भगत सिंह टीम के  बृजेश यादव ने 5 मिनट 17 सेकंड में दूरी तय कर सर्वोच्च स्थान को प्राप्त किया ।

इसी टीम से अजय गिरी और भोला यादव ने  5 मिनट 26 सेकेंड मेंदूरी तय की ।नेताजी टीम से किशन कुमार ने निर्धारित दूरी 5 मिनट 18 सेकंड मे आनंद कुमार ने 5 मिनट 20 सेकंड और गोविंद कुमार ने 5:00 मिनट 30 सेकंड तय की। इसके बाद इस अवसर पर नैतिक जागरण मंच के कार्यकर्ता रघुवंश मणि पाठक  रिंकू सिंह वेचू पाठक नागेंद्र सिंह श्री पारसनाथ जसवाल कोषाध्यक्ष श्री नंदलाल प्रसाद सलाहकार श्री अरविंद सिंह आयोजक मंडल के प्रस्तावक श्री संजू पांडे और श्री हृदयानंद दुबे ,अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह, सचिव निप्पू कुमार पाठक और मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के अलावा अधिवक्ता प्रमोद कुमार श्री मनोज कुमार मिश्र ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के अभय राव ,रुपेश कुमार पांडे टिंकू गुप्ता मनोज कुमार ठाकुर एसएसबी के उदय कुमार आदि  कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतिभागियों का दौड़ देखकर लोग बार-बार थाली पीट रहे थे और चिल्ला रहे थे।  चयनित 20 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व मेडल के साथ और प्रथम  स्थान लाने वाले 3 प्रतिभागी सुभाष बैठा ,किशन कुमार ओर बृजेश यादव को मोमेंटो देख कर उनकी हौसला सम्मानित किया ।

इसके अलावा 30 चयनित प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित घर मे मेडल दिया गया। साथ ही  टीम कैप्टन श्री मोहन शर्मा, श्री अभिजीत सिंह और श्री दुर्गेश कुमार पांडे को मोमेंटो देकर उनके बेहतर क्रियाकलाप के लिए सम्मानित किया गया।  में मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली) और अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह ने बच्चों की हौसला अफजाई की ।श्री अरुण कुमार सिंह ने श्री हृदयानंद दुबे और श्री संजू पांडे जी के कार्यों की खूब सराहना की ।इस अवसर पर कार्य को सफल बनाने में जिन छात्रों ने मदद की खासकर राजेश अमन दास अभिषेक कुमार किशन तिवारी को भी मेडल दिया गया ।

कार्यक्रम के समापन में अभिजीत कुमार सिंह ने अपने शिक्षक निप्पू कुमार पाठक को एक सुंदर उपहार दे करके उनका सम्मान किया और अपने जीवन को उन्ही के सलाह पर आगे बढ़ते रहने की बात कही। कार्यक्रम के समापन घोषणा करते हुए  अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तबियत से उछालो यारो ।पर भीड़ ने जोर की ताली बजाई । मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार  श्रीवास्तव (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली) ने ऐसे आयोजन की जमकर प्रशंसा की और इस बात पर जोर दिया कि नैतिक जागरण मंच को जब भी मेरी आवश्यकता लगे मैं हर अवस्था में हर समयत् प्रस्तुत हूं ।इसी के साथ सभा का विसर्जन हुआ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here