सुलतानपुर - गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्थराया सुलतानपुर, एक की मौत - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 26, 2017

सुलतानपुर - गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्थराया सुलतानपुर, एक की मौत

 रिपोर्टर - विमल कुमार दूबे IBN24x7 News सुलतानपुर 

अखण्डनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलवाई से हलियापुर मार्ग पर स्थित राहुलनगर बाजार में आज 26 नवम्बर को बाजार के बगल में स्थित हमजापुर राहुलनगर  निवासी सतीश तिवारी(सिंटू तिवारी) अपने बाजार में ही अपने बच्चे को लेकर बाल कटवाने चौराहे के पास में स्थित नाई की दूकान पर बैठे ही थे तभी कुछ हमलावरों ने शाजिस कर्ताओं के द्वारा सूचना पाकर सिंटू तिवारी पर जमकर तावडतोड़ गोलियाँ बरसाने लगे । बाजार में 25 सौ राउंड फायरिंग की गई हत्यारे एक ही काली पल्सर से 4 की संख्या में थे

 सिंटू गोली को देखकर वहां से भागे बाजार के पीछे कुछ झाड़ियों में फसकर गिर गए जहाँ पर हमलावरों ने उन्हें जान से गवाने में सफल हो गए । स्थानीय लोगों के द्वारा हमलावरों ने मौके पर स्थित 100 की गाड़ी में बैठे कुछ पुलिस कर्मियों के सामने ही दोस्तपुर की तरफ भागने में सफल हो गए।सुचना पाकर  मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने सिंटू को chc दोस्तपुर लेकर भागे ।

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर्  दिया । उसके बाद परिवारीजन घटना स्थल पर लाश को लेकर चरों तरफ से रास्ता जाम कर दिया। फिर बाद में थाना अध्यक्ष अखण्डनगर अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे जँहा परिवारीजन और क्षेत्र की सभी आक्रोशित जनता उन्हें मौके पर देख तोड़ फोड़ शुरू कर दिया ।लगभग 1 घण्टे बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी कादीपुर डी पी शुक्ला और कोतवाल कादीपुर क्राइम ब्रांच प्रभारी आजाद सिंह केशरी  अपनी स्वाट टीम के साथ पी ए सी ।

SSB के जवानोँ सहित घटना स्थल पर पहुंचे ।जिसके बाद लोगो का गुस्सा कम हुआ । मौके पर राहुलनगर बाजार में कर्फ्यू लगा दिया गया है ।के उपरान्त पुलिस विभाग लोगों को समझाते हुए शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की कोशिस के साथ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिष् में लगे है। लेकिन मृतक के परिवारीजनों की माँग है की जब शातिरों की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक कोई भी कार्यवाही आगे नही बढ़ने देंगे ।क्योंकि आये दी यहाँ इतनी छोटी बाजार में हत्याएं हो रही है और पुलिस प्रशासन चुप्पी मरे बैठी है अभी आगे प्रक्रिया जारी है


प्रक्रिया जारी होने साथ साथ पुलिस प्रशासन पूरी कोशिस में है की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाए। लेकिन मृतक के परिवारीजन पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आने की मांग रख्खी है कोतवाल कादीपुर DP SHUKLA का कहना है की हम पूरी ताकत के साथ शातिरों की गिरफ्तारी करेंगे और आज ही लाश को  पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही करेँगे।

पी ए सी यहाँ 36 घण्टे तक तैनात रहेगी जिससे घटना स्थल पर शांती बनी रहे और हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ साथ साजिश कर्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही हम करेंगे वही आजाद सिंह केशरी प्रभारी क्राइम ब्रांच का कहना है की हम शातिरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की कोशिस करेंगे  और अभी हमारी फारेन्सिक टीम भी घटना स्थल की पृष्ठभूमि की जाँच करके रिपोर्ट देने में लगे है जिससे मुझे पूरा विश्वास है की हम इस घटना का जल्द से जल्द खुलाशा करने में कामयाब होंगे। मृतक सिंटू के एक बेटे (8 वर्ष) और  पत्नी के ऊपर से साया हटने से परिवार और आस पास के लोग सदमे है


परिवारीजनों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले आस पास के ही लोग है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन को कोई तहरीर नही दी गयी है जिससे शातिरों एवम् शाजिस कर्ताओं का खुला नही हो सका है । प्रशासन अभी लगा है 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here