सागर(मध्यप्रदेश) - सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के पुनीत भाव से लगे एन.जी.ओ. के कार्य श्रेस्ठ-लता वानखेड़े - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, November 25, 2017

सागर(मध्यप्रदेश) - सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के पुनीत भाव से लगे एन.जी.ओ. के कार्य श्रेस्ठ-लता वानखेड़े

रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN24x7 News
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश



सागर(मध्यप्रदेश) -दिनांक २४/११/२०१७ को देश भर में समाज हित समाज सेवा को उद्देश्य बना कर कई एन. जी.ओ. कार्यरत है जिसमे भी कई एनजीओ सर्वजन हिताय ओर सर्वजन सुखाय के  पुनीत भाव  से समाज जागरण ओर समाज मे जागरूकता के कार्य मे लगे है

  निश्चित ही उन एनजीओ के कार्य ओर समर्पण लोकहित समाज और राष्ट्रहित में  श्रेस्ठ है..उक्त बात मप्र राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े(कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने विचार संस्थाद्वारा सफलता के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदबोधन में कही..श्रीमति वानखेड़े ने आगे कहा कि विचार संस्था पीड़ित मानवता की सेवा में मील का पत्थर बनी है ।

संस्था द्वारा  मानवता के हित किये गये कार्य सेवा क्षेत्र में लगी संस्थाओं, व्यक्तियों के लिए प्रेरणादायी है..कार्यक्रम के अवसर पर लगभग 50 एनजीओ  को उत्कृष्ठ उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया..कार्यक्रम में सागर संभाग के आई जी सक्सेना जी,ओर कमिश्नर आशुतोष अवस्थी जी,डॉ पांडेय जी,विचार संस्था के अध्यक्ष कपिल  मलैया जी मंचासीन थे..कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष श्री शफ़ीक़ खान ने किया.कार्यक्रम में आयोग सलाहकार श्रीमती आशालता सिलाकारी,श्री प्रभात जी जैन,आयोग सखी श्रीमती रेखा राजपूत सहित कई गणमान्य नागरिक एनजीओ संचालक माताएं बहने उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here