बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार)दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
बेतिया:-पं.च राष्ट्रीय आज़ाद मंच ने फिल्म पद्मावती को बेतिया में रिलीज नही कराने को लेकर पीताम्बरा सिनेमा हॉल और जनता सिनेमा हॉल के व्यवस्थापक को ज्ञापन सौंपा। मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश दुबे ने बताया कि यह फिल्म भारतीय संस्कृति और सभ्यता के गौरवशाली अतीत पर एक कुठाराघात है।इस फिल्म में भारतीय अस्मिता के साथ जो खिलवाड़ किया गया है, वह यहां के आम जनमानस को बर्दाश्त होने लायक नहीं है।
वही जिला जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र और प्रवक्ता राजमणी मिश्र ने कहा कि फिल्म में महारानी
पद्मावती का जो चरित्र चित्रण किया गया है, वह उनके ठीक विपरीत है। रानी पद्मावती ने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था,जबकि इस फिल्म में अत्याचारी अलाउद्दीन खिलजी के साथ उनका प्रणय संबंध दर्शाया गया है,जो हमारी भावनाओं को आहत करने वाला है।दोनों सिनेमा हॉल के व्यवस्थापकों ने पद्मावती फिल्म नही लगाने आश्वाशन दिया है।
बेतिया:-पं.च राष्ट्रीय आज़ाद मंच ने फिल्म पद्मावती को बेतिया में रिलीज नही कराने को लेकर पीताम्बरा सिनेमा हॉल और जनता सिनेमा हॉल के व्यवस्थापक को ज्ञापन सौंपा। मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश दुबे ने बताया कि यह फिल्म भारतीय संस्कृति और सभ्यता के गौरवशाली अतीत पर एक कुठाराघात है।इस फिल्म में भारतीय अस्मिता के साथ जो खिलवाड़ किया गया है, वह यहां के आम जनमानस को बर्दाश्त होने लायक नहीं है।
पद्मावती का जो चरित्र चित्रण किया गया है, वह उनके ठीक विपरीत है। रानी पद्मावती ने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था,जबकि इस फिल्म में अत्याचारी अलाउद्दीन खिलजी के साथ उनका प्रणय संबंध दर्शाया गया है,जो हमारी भावनाओं को आहत करने वाला है।दोनों सिनेमा हॉल के व्यवस्थापकों ने पद्मावती फिल्म नही लगाने आश्वाशन दिया है।
No comments:
Post a Comment