बगहा पं.चम्पारण (बिहार) - ​गौनाहा मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जदयू के कार्यकताओं बैठक की - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 17, 2017

बगहा पं.चम्पारण (बिहार) - ​गौनाहा मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जदयू के कार्यकताओं बैठक की

बगहा पं.चम्पारण (बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News

 गौनाहा - प.च गुरुवार को बीस सुत्री कक्ष में जदयू की बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बिक्रम चौधरी ने किया। वही संचालन तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नौशाद आलम ने किया।

 कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जादयू के जिला प्रवक्ता नंदकिशोर राम ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के सौ साल पूरा होने के उपलब्ध में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चम्पारण की धरती व
कर्म भूमि भितिहरवा पहुंचकर बुनियादी विद्यालय का जीर्णोद्धार करेंगे जो यहां के लोगों के लिए एक गौरव की बात होगी । साथ में 18 नवंबर को जिला बेतिया बाजार समिति के प्रांगण में जिला सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा किया गया।

 अध्यक्ष बिक्रम चौधरी ने कहा कि भितिहरवा को आगमन पर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया जाएगा कि चम्पारण के भितिहरवा आगमन पर  राजकुमार शुक्ला का आदम प्रतिमा का अनावरण किया जाए। वही जिला जलश्रर्मीक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरज सहनी ने सभी उपस्थित साथियों से गांव गांव जाकर बाल विवाह व दहेजप्रथा पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया। मौके पर उदय भान गुप्ता, जिला संघ जिला अध्यक्ष प्रेम शिला गुप्ता, राम बबीता देवी, उर्मिला यादव, पन्नालाल शाह, दिनेश्वर यादव, राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र बैठा, शिवजी प्रसाद, राजदेव जी, उमेश पटेल, विनोद राय, बिकाऊ राम, राजेश महतो आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here