बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार)दिवाकर कुमार की रिपोर्ट
पिपरासी - प.च बगहा पुलिस जिला के पिपरासी थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर गंडक नदी के बऊक बैठा के बथान के समीप 75 बोतल 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ में पुलिस ने कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की एसपी के निर्देश पर लगातार शराब, शराबियों व शराब कारोंबारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली
थी कि एक कारोबारी बैग में यूपी के जटाहा बाजार से शराब लेकर बगहा जा रहा है. उक्त सूचना के मद्देनजर बऊक बैठा के घोटा के पास पुलिस चौकी के सैफ और थाना के जवान दो भाग में बंटकर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी दौरान कारोबारी नदी पार करके भागने के फिराक में था।लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पिपरासी - प.च बगहा पुलिस जिला के पिपरासी थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर गंडक नदी के बऊक बैठा के बथान के समीप 75 बोतल 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ में पुलिस ने कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की एसपी के निर्देश पर लगातार शराब, शराबियों व शराब कारोंबारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली
थी कि एक कारोबारी बैग में यूपी के जटाहा बाजार से शराब लेकर बगहा जा रहा है. उक्त सूचना के मद्देनजर बऊक बैठा के घोटा के पास पुलिस चौकी के सैफ और थाना के जवान दो भाग में बंटकर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी दौरान कारोबारी नदी पार करके भागने के फिराक में था।लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment