देवरिया - यातायात महारैली मे बच्चो ने दिया सुरक्षा का संदेश - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, November 29, 2017

देवरिया - यातायात महारैली मे बच्चो ने दिया सुरक्षा का संदेश

रिपोर्ट IBN24x7 News देवरिया

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राकेश शंकर के निर्देशन मे देवरिया पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता महारैली का आयोजन किया गया।

 जिसके अन्र्तगत नागरिको को सुरक्षा का संदेश देने स्कूली बच्चे बैनर व स्लोगन के साथ सडक पर उतरे। गाजा-बाजा हाथी-घोडे के साथ निकली स्कूली बच्चो की रैली मे हजारो बच्चो ने नागरिको से सडक पर सुरक्षित चलने के लिये यातायात नियमो के पालन की अपील की।

वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात न करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने के साथ हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की अपील की। स्कूली छात्रो की रैली को राजकीय इण्टर काॅलेज देवरिया से पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राकेश शंकर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 उन्होने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रत्येक बच्चे सर्वप्रथम यातायात नियमो के पालन की शुरूआत अपने घर से करें व अपने अभिभावको को यातायात नियमो के पालन के लिये प्रेरित करें साथ ही उन्हे सुरक्षा का एहसास कराये फिर समाज के अन्य लोगो को भी जागरूक करें। रैली मे राजकीय इण्टर काॅलेज के छात्र-छात्राओ के साथ बेगम रहमत नूरी बालिका विघालय, सरस्वती विद्या मन्दिर, बीआरडी इण्टर काॅलेज, सनबीम स्कूल, के अलावा एनसीसी कैडेट्स भी शामिल रहे।

*इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री सुरेन्द्र बहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संदीप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री लल्लन यादव, बीएसए श्री उपेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर काॅॅलेज श्री प्रदीप शर्मा, महिला सुरक्षा को-आर्डिनेटर श्री विजय श्रीवास्तव, यातायात प्रभारी श्री रामवृक्ष यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी श्री प्रभात श्रीवास्तव, श्री संजय मिश्रा, श्री सुजीत कुमार सिंह, श्री अखिलेन्द्र शाही, श्री अमिताभ बारी, श्री कुलनन्दन मिश्रा के साथ-साथ अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।*

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here