कुशीनगर - 4 थाना प्रभारी सहित 3 चौकि प्रभारी बदले गये,2 की गई थानेदारी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 3, 2017

कुशीनगर - 4 थाना प्रभारी सहित 3 चौकि प्रभारी बदले गये,2 की गई थानेदारी

रिपोर्ट रामकुमार सिंह ibn24x7news  कुशीनगर

 कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त  बनाने के लिए SP  जमुना प्रसाद ने आज देर रात भारी मात्रा में फेर  बदल करते हुए 4 थानों सहित 3 चौकि प्रभारियों को बदल दिया।


वहीं कई उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर तबादला कर दिया।

  पीआरओ  सेल से मिली जानकारी के अनुसार।

निर्भय कुमार सिंह को विशुनपुरा से थाना प्रभारी पटहेरवा बनाया गया जबकि यहां तैनात रहे उमाशंकर सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया।

कई घटनाओं का खुलासा करने वाले तेज तर्रार इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह को हाटा से  (ASHQ) टीम प्रभारी बनाया गया।

 श्यामलाल यादव को स्वाट टीम प्रभारी से एसओ कप्तानगंज बनाया गया।

 कृष्ण कुमार को SST से एसओ विशुनपुरा बनाया गया।

  राजाराम यादव को S ST से कोतवाली प्रभारी हाटा बनाया गया।

Si राजीव कुमार सिंह को कुशीनगर से फाजिलनगर चौकी प्रभारी बनाया गया जबकि SI मुकेश मिश्रा को हाईवे  कसया से चौकी प्रभारी कुशीनगर बनाया गया।

 SI विकास यादव को स्वाट टीम से  चौकी प्रभारी कसया बनाया गया है।

 अनिल प्रकाश पांडे को फाजिलनगर चौकि से पुलिस लाइन भेजा गया।
SI  श्रीकृष्ण यादव को कसया से क्राइम ब्रांच SI वेद प्रकाश सिंह पुलिस लाइन से तरयासुजान भेजा गया। HCP विनय कुमार राय को कसया से पडरौना भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here