बरेली - कलेक्टेट में जिलाधिकारी श्री आर0 विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक,757 कि0मी0 में नहरों की सिल्ट सफाई होगी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 2, 2017

बरेली - कलेक्टेट में जिलाधिकारी श्री आर0 विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक,757 कि0मी0 में नहरों की सिल्ट सफाई होगी

1-इसी माह नवम्बर में साफ होगी नहरों की सिल्ट-
2-जनपद में 757 कि0मी0 में नहरों की सिल्ट सफाई होगी जिस पर 2.55 करोड रूपये व्यय होंगे-
3-डी0एम0 ने नहरों की सिल्ट सफाई के सफाई से पूर्व व बाद में फोटोग्राफी कराने के दिये निर्देश-
4-सिल्ट सफाई की आकस्मिक व सफाई के बाद सत्यापन होगा

बरेली 02 नवम्बर। जनपद में रबी फसल हेतु इसी माह नवम्बर में 2.55 करोड रूपये से 145 नहरों में 757 कि0मी0 सिल्ट सफाई का कार्य होगा।
उक्त जानकारी कलेक्टेट में जिलाधिकारी श्री आर0 विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि सिंचाई विभाग के विभागीय मद से 74 नहरों में 546 कि0मी0 की नहरों जिसमें 373 कि0मी0 राजवाहा में तथा 173 कि0मी0 माइनरों में सिल्ट सफाई होगी। इस पर कुल 194 लाख रूपया व्यय आयेगा। इसके अतिरिक्त 71 नहरों में मनरेगा से 211 कि0मी0 माइनरों में सिल्ट सफाई होगी जिस पर 61 लाख रूपये व्यय होगा। मनरेगा में इस सिल्ट सफाई से 35 हजार मानव दिवस सृजित होगें।

बैठक में बताया गया कि 50 क्यूसेक पानी से बडी नहरों की सफाई मशीन द्वारा तथा इससे छोटी नहरों की सफाई मजदूरों से करायी जायेगी। जिलाधिकारी श्री आर0 विक्रम सिंह ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया मशीन से सिल्ट साफ होने व मजदूरों से साफ होने का अलग-अलग विवरण व रोस्टर बनाकर प्रस्तुत करें। सिल्ट सफाई के दौरान बीच-बीच में आकस्मिक जांच की जाये तथा सफाई उपरान्त सत्यापन हो। सिल्ट सफाई के पूर्व व बाद की फोटोग्राफी की जाये।

अधिशासी अभियन्ता, रूहेलखण्ड नहर श्री दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 178 नहरें हैं जिनकी लम्बाई 1212 कि0मी0 है। गत वर्ष जिन नहरों की सफाई नही हुई उन्हें इस वर्ष लिया गया है। सफाई उपरान्त 30 नवम्बर 17 से नहरों में पानी चालू हो जायेगा। जनपद में रबी की फसल हेतु पर्याप्त पानी है। जिलाधिकारी ने कड़ाई के साथ कहा कि सिल्ट सफाई अच्छी गुणवत्ता का हो, इसमें कोई कमी नही बरती जाये ताकि पानी का फ्लो अच्छा रहे और किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्धता रहे।

जांच अधिकारी नामित
बरेली 02 नवम्बर। अपर जिला मजिस्टेªट (नगर) श्री ओ0पी0 वर्मा ने बताया कि जिला कारागार बरेली के पत्र
संख्या-535/मृतक बन्दी/2017 दिनांक 14.10.2017 के अन्तर्गत जिला कारागार बरेली के बन्दी जोगेन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण आयु 51 वर्ष, निवासी भानपुर थाना कांठ जनपद शाहजहाॅपुर की दिनांक 03.10.2017 को जिला अस्पताल  बरेली में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश दिनांक 28.10.2017 के अन्तर्गत उप जिला मजिस्ट्रेट (द्वितीय) को उक्त प्रकरण की जांच किये जाने हेतु जांच अधिकारी नामित किया गया हैं।

रिटर्निग आफीसर चुनाव प्रक्रिया के मुख्य अधिकारी होते हैं-
आर0ओ0 को चुनाव प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया-
निष्पक्ष,स्वतंत्र व पूरी पारदर्शिता से चुनाव कार्य निष्पादित करें-
बरेली 02 नवम्बर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रिटर्निग आफीसरों को चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि आर0 ओ0 पूरे चुनाव के मुख्य अधिकारी होते है अन्य अधिकारी उनकी सहायता हेतु व्यवस्था में लगाये जाते हैं। आर0ओ0 उन्हें दी गई पुस्तिका का भली भाॅति अध्ययन कर लें। आर0 ओ0 पुस्तिका ही उनकी सहयोगी,सलाहकार व समस्या निस्तारण में सहायक होगी। चुनाव का हर कार्य समयबद्ध एवं स्पष्ट निर्देशों के तहत होता है। निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं पारदार्शिता इसमें परम आवश्यक होता है।

प्रशिक्षण बैठक में नामांकन कराने, फीस जमा करने, नामांकन पत्रों का आनलाइन फीड कराने, स्कूटनी करने, चुनाव चिन्ह आवंटन करने, मतपत्र प्रारूप बनाने, इलेक्शन एजेन्ट व पोलिंग वूथ एजेन्ट बनाने, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, पोलिंग वूथों की स्थिति,मतदान उपरान्त मतपेटी/ई0वी0एम0 मशीन की सुरक्षा में जमा कराने व मतगणना करने आदि चरणों की विन्दुबार विस्तार से जानकारी दी गई।

आर0ओ0 को कहा गया कि जो कार्य जिस दिन का है उसी समय पूर्ण कर लें। किसी के दबाब में कोई कार्य नही करना है। आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाये। अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) श्री एस0पी0 सिंह ने आयोग के दिशा निर्देशों की प्रतियाॅ उपलब्ध कराते हुये अधिकारियों द्वारा पूछे गये सवालों/शंकाओं का समाधानकिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here