*सी बी सिंह लॉ कालेज अम्बेडकरनगर के संस्थापक प्रो. dr शिव सहाय सिंह जी की पुण्यतिथि पर मंत्री मोहसिन रजा ने गिनायी भा.ज.पा की उपलब्धियां* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, October 5, 2017

*सी बी सिंह लॉ कालेज अम्बेडकरनगर के संस्थापक प्रो. dr शिव सहाय सिंह जी की पुण्यतिथि पर मंत्री मोहसिन रजा ने गिनायी भा.ज.पा की उपलब्धियां*

रिपोर्टर - विमल कुमार दूबे सुल्तानपुर
Ibn24x7news

आज 5 अक्टूबर के दिन सी बी सिंह ला कॉलेज सोनगांव अम्बेडकरनगर में dr प्रो.शिव सहाय सिंह जी की पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में अम्बेडकरनगर के सांसद हरिओम पान्डेय जी मोहसिन रज़ा जी (हज मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री उत्तर प्रदेश ) और विद्यालय प्रांगण के अन्य सदस्य गण भी अतिथियों का स्वागत किया के बाद मुख्य अतिथि जी ने प्रोफेसर जी के सामने जाकर श्रद्धांजलि देकर बारी बारी से सांसद जी ने और मंत्री जी ने लोगोँ को bjp की सभी अच्छाई और मुस्लिम वर्गों को हिंदू भाई के साथ भाईचारा बनाने
और केंद्र तथा राज्य सरकार की उप्लाभ्धियां भी गिनाई मंत्री जी ने जनता के सामने आज मुख्य रूप से किसी एक जातिगत बिशेष् की राजनीति नही हम कसम लेते हुए इस देश के सभी जातियों को अपना भाई मानते हुए जनता की सेवा करता हूँ और हमेशा मुस्लिमो को हिन्दू भाई के साथ रहने और मोदी जी के भगवा रंग को भी किसी एक विशेष जाति का रंग नही बल्कि देश में यह रंग लोगों के शरीर की ऊर्जा और लोगों की नई पहचान होने को बताया मंत्री जी ने बताया की मैं अमेठी की देख भाल करता हु लेकिन पिछले 67 सालोँ में अप्रत्यक्ष् रूप में कांग्रेस सरकार को बताया की अमेठी पापा की जन्म भूमि है मैं चुनाव आसानी से बिजय कर लूंगा लेकिन मंत्री जी ने कहा की अब भाजपा की सरकार यह नही चलने देगी क्योंकि अब इस देश की जनता को विकास चाहिये न की विनाश इसी के साथ मंत्री जी पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा की जब मैं और मेरी सरकार रहेगी तब तक मैं हिन्दू मुस्लिम शिख ईसाई सभी वर्गों का एक साथ सबका साथ सबका विकास करता रहूंगा इसी बातों के साथ मंत्री जी ने मोदी जी और मुख्यमन्त्री योगी जी को और मीडिया बंधुओं को धन्यवाद देते हुए विकाश कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here