सुल्तानपुर – जिला प्रशासन ने मारा डायग्नोस्टिक सेन्टर पर छापा, चहेतों पर जारी रहा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 28, 2017

सुल्तानपुर – जिला प्रशासन ने मारा डायग्नोस्टिक सेन्टर पर छापा, चहेतों पर जारी रहा

रिपोर्टर:- विमल कुमार दुबे ibn24x7news  सुल्तानपुर


सुल्तानपुर. जनपद सुल्तानपुर के वयस्त्तम इलाके में स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन का संयुक्त अभियान तो जाहिर रहा , लेकिन प्रशासन के इस छापेमारी पर इकबालिया सवाल उठने लगे हैं । बताते चलें कि जिला अस्पताल के सामने स्थित धर्मपाल काम्प्लेक्स स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर पर एसडीएम सदर प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी जिसमें सूर्या डायग्नोस्टिक व चरक अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी पर छापेमारी की गयी परन्तु विशेषज्ञों की मानें तो चरक
सेंटर की पैथोलॉजी सेन्टर की नहीं है मान्यता
आखिरकार क्यों नहीं हुई अमन पैथलॉजी की जांच
बताते चलें कि इस छापेमारी के दौरान कुछ डायग्नोस्टिक सेंटर गुलजार रहे तो वहीं अमन डायग्नोस्टिक सेंटर एसडीएम सदर प्रमोद पाण्डेय के रहमोकरम पर गुलजार होता दिख रहा है बंदी के दौरान वार्ता में मशगूल दिखे एसडीएम प्रमोद पाण्डेय
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार क नाराे तक ही समिति कर बेटी बचाओ – बेटी पढा़ओ की थीम को दरकिनार कर की गयी कार्यवाही. बताते चलें कि चर्चाओ के अनुसार इस छापेमारी में जनपद के दो डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच कर मामले की इतिश्री कर दी गयी
मानकों को दरकिनार कर संचालित किए जा रहे डायग्नोस्टिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर
बतातें चलें कि शहर के रिहायशी इलाके में संचालित हो रहे तमाम सेंटर मानक के विधि विरूद्ध तरीके से संचालित हो रहे हैं , जहां एसडीएम सदर व सीओ सिटी पर्याप्त फोर्स की मौजूदगी में जांच प्रक्रिया को बढा़ रहे थे तो वहीं एसडीएम सदर के कारखास व फोर्स के जवान अमन डायग्नोस्टिक के मालिकान के रहनुमाई में मशगूल दिखे , जबकि सरकारी खानापूर्ति के बाद डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर , मालिकान की मौज को फंदे लगा दिया गया है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here