आखिर 100 दिन का शातिर चोर पकडा ही गया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 28, 2017

आखिर 100 दिन का शातिर चोर पकडा ही गया

आखिर शातिर चोर पकडा ही गया :-


रिपोर्ट तीरथ पनिका
Ibn24x7 News
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश


मध्यप्रदेश,अनूपपुर - कहते हैं  100 दिन का चोर  एक दिन  पकड़ा ही जाता है  ऐसा ही मामला अनूपपुर जिले के सबसे अंतिम छोर पर बसे राजनगर थाना अंतर्गत  कई महीने से लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही थी जिससे लोगों की नींद हराम थी साथ ही घरों सहित दुकानों के ताले टूट रहे थे  जिसे देख कर  राजनगर के  लोगों में गुस्सा था  और 
राजनगर थाने का घेराव कर ज्ञापन भी सौंपा जा चुका था पुलिस के लिए चोर को पकड़ना एक चुनौती थी  वही चोर भी  इतना शातिर था  की चोरी कर आराम से सीमा पार कर छत्तीसगढ़ की सीमा में  प्रवेश कर जाता था

यह था मामला = राजनगर थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सुशील कुशवाहा पिता सरवन सरवन कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी बाजार सफाई ने शिकायत दर्ज कराई कि विगत रात्रि में इसके किराना दुकान में छत के सीठ तोड़कर कोई अज्ञात चोर दुकान में रखे ₹4000 के लगभग चिल्लर नगदी तथा एक सेमसंग मोबाइल जे7 तथा ATM कार्ड चोरी कर ले गया है शिकायत पर अपराध क्रमांक 255/ 17 धारा 457 380  कायम  विवेचना में लिया गया इसी प्रकार मनीष कुमार सिंह पिता सूरजमल गंज निवासी बस स्टैंड राजनगर के किराना दुकान में दिनांक 22 10 17 को सीट तोड़कर दुकान से ₹9000 नगदी आधार कार्ड चेक बुक सिगरेट काजू-बादाम अज्ञात चोर  द्वारा चोरी किए जाने की सूचना पर अपराध क्रमांक 256/ 17 धारा 457 380  कायम कर विवेचना में लिया गया !

एसपी ने दिए थे जांच के आदेश=  लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने  चोर पकड़ने हेतु सख्त निर्देश दिया गया SP के निर्देश पर  एसडीओपी  को तमा विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर डॉ ज्ञानेंद्र सिंह  थाना प्रभारी के द्वारा विवेचना के  दौरान दिनांक 26 10 17 को मुखबिर की सूचना पर संदेही विकास कुमार केवट पिता बृज मोहन केवट उम्र 19 वर्ष मलाई भट्टी मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ का चोरी का मोबाइल बेचने के लिए भगत सिंह चौक राजनगर में ग्राहक की तलाश किए जाने की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर संदेही विकास केवट को गिरफ्तार कर लिया गया वही मौके पर ही राम सुशील कुशवाहा एवं मनीष कुमार गंज की किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किया एवं राम सुशील की किरण की दुकान से चोरी किया गया मोबाइल विकास के पास से बरामद हुआ संदेही विकास के  द्वारा थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया

 जब्त  की चोरी के सामग्री= पुलिस के द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर करीब डेढ़ माह पूर्व साबिर अहमद पिता तालीम निवासी राजनगर के मोबाइल दुकान में भी नगदी एवं मोबाइल मेमोरी कार्ड वाउचर पेन ड्राइव आदि सीट तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया  इस प्रकार करीब 1 सोने के जेवरात नाक की जोड़ी चांदी की पायल चांदी का चंद्रमा लगभग पचास हजार की चोरी का सामान बरामद आरोपी को गिरफ्तार किया गया

 बहुत चालाकी से  वारदात को देता था अंजाम = डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी विकास एक शातिर किस्म का चोर है जो पूर्व से राजनगर में जगह-जगह परिचित  राजनगर में ही दुकानों में मजदूरी करता था जो राज नगर की गली एवं मोहल्ले से भली भांति परिचित था कई चोरियों की घटनाओं को अंजाम दीया पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शाम को लगभग छह सात बजे मनेंद्रगढ़ से  राजनगर आ जाता था और दुकान चिन्हित कर लेता था  इसके बाद इसके बाद  दुकानों के आसपास के  छत पर मौका पाकर रात्रि के 10:11 बजे चढ़ जाता था एवं छत पर ही  सो जाता था वही आरोपी के द्वारा पुलिस की गश्त पार्टी को छत से ही देख लेता था जैसे ही गश्त  पार्टी उस जगह से दूसरी तरफ गुजर जाती थी तभी चिन्हित दुकान की छत पर चढ़कर सीमेंट की सीट तोड़कर दुकान में प्रवेश कर जाता था एवं चोरी करने के उपरांत  बगल की बिल्डिंग में आकर लेट जाता था और सुबह लगभग 4:30 बजे छत से उतर कर राज नगर बस स्टैंड में सुबह 5:00 बजे मनेंद्रगढ़ की ओर जा रही  बस से वापस मनेंद्रगढ़ चला जाता था

कड़ी मशक्कत के बाद  पकड़ा गया आरोपी = रामनगर पुलिस को साइबर सेल अनूपपुर की मदद से मुखबिरों की सूचना के आधार पर कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया शातिर चोर को पकड़ने में रामनगर थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह उप निरीक्षक यू एन मिश्रा aSI मणिराज सिंह विपुल शुक्ला एवम प्रधान आरक्षक बिपिन बिहारी राय अमरलाल यादव आरक्षक रिंकू सिह की भूमिका रही!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here