रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा ibn24x7news देवरिया
देवरिया । बुधवार को छठ पूजन के लिए गरीब महिलाओं को सभासद रमावती देवी ने छठ पूजन की सामग्री बांटी ।
उमानगर देवरिया की सभासद रमावती देवी ने आठवें साल छठ पूजा को देखते हुए लगभग दो सौं महिलाओं को छठ पूजन की सामग्री का वितरण किया । इस दौंरान सभासद प्रतिनिधी ऋषिकेश कुशवाहा ने महिलाओं के घर जाकर छठ
पूजन की सामग्री दी । इस दौरान सभासद रमावती देवी ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी जरूरतमन्दों को सामग्री का वितरण किया जायेगा । ताकी लोग मिलजुल कर इस पर्व को मनाए । वही सीमा , पुष्पा , राधा ,मुनरी , इन्दू , ममता ,आशा ,कुन्ती देवी सहित सैंकड़ों महिलाए उपस्थित रही ।
इस दौंरान लक्ष्मण शर्मा ,गोपाल शर्मा , मदन , सुनिल , विजय जुआठा आदि लोगों ने छठ के समान वितारित करने में सहयोग किए ।
देवरिया । बुधवार को छठ पूजन के लिए गरीब महिलाओं को सभासद रमावती देवी ने छठ पूजन की सामग्री बांटी ।
उमानगर देवरिया की सभासद रमावती देवी ने आठवें साल छठ पूजा को देखते हुए लगभग दो सौं महिलाओं को छठ पूजन की सामग्री का वितरण किया । इस दौंरान सभासद प्रतिनिधी ऋषिकेश कुशवाहा ने महिलाओं के घर जाकर छठ
पूजन की सामग्री दी । इस दौरान सभासद रमावती देवी ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी जरूरतमन्दों को सामग्री का वितरण किया जायेगा । ताकी लोग मिलजुल कर इस पर्व को मनाए । वही सीमा , पुष्पा , राधा ,मुनरी , इन्दू , ममता ,आशा ,कुन्ती देवी सहित सैंकड़ों महिलाए उपस्थित रही ।
इस दौंरान लक्ष्मण शर्मा ,गोपाल शर्मा , मदन , सुनिल , विजय जुआठा आदि लोगों ने छठ के समान वितारित करने में सहयोग किए ।
No comments:
Post a Comment