18 शातिर अपराधियों के विरूद्ध की गयी गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 25, 2017

18 शातिर अपराधियों के विरूद्ध की गयी गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही

रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा ibn24x7news देवरिया

देवरिया । पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जो अपराधी भादसं के अध्याय 16, 17 तथा 22 में वर्णित दण्डनीय अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी हैं और उनका पर्याप्त अपराधिक इतिहास है, उनके विरूद्ध गुण्डा अधिनियम की धारा 3 के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत
01.रामसिंहासन पुत्र भूरा सा0 जोगिया बुजुर्ग, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 02.इन्द्रासन पुत्र भूरा सा0 जोगिया बुजुर्ग, थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया, 03.देवीशरण पुत्र भूरा सा0 जोगिया बुजुर्ग, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 04.सुग्रीव पुत्र भूरा सा0 जोगिया बुजुर्ग, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 05.अर्जुन पुत्र भूरा सा0 जोगिया बुजुर्ग, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 06.तारकेश्वर पुत्र रमाशंकर सा0 बरई टोला, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 07.मोहन पुत्र जगदीश सा0 बरई टोला, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 08.धर्मेन्द्र मौर्य पुत्र बसन्त सा0 टिकुलिहा थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 09.रामू पुत्र मोहन सा0 कोइल गड़हा, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 10.सुनील पुत्र मोती सा0 रनिहवॉ, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया, 11.बृजेश पुत्र रमापति सा0 डुमरी, थाना लार, जनपद देवरिया, 12.रणघीर उर्फ शिवम पुत्र शंभूशरण सा0 चौक, थाना लार, जनपद देवरिया 13.बच्चा पुत्र बलराम चौहान सा0 बरडिहा परशुराम थाना लार जनपद देवरिया 14.बृजेश राजभर पुत्र मोती लाल राजभर सा0 कौशण थाना लार देवरिया 15. दीनानाथ राजभर पुत्र दल्लू सा0 कौशण थाना लार देवरिया 16.सोनू पुत्र मन्नू सा0 कौशण थाना लार देवरिया 17.जसवन्त सिह पुत्र लालसाहब सा0 मटियरा थाना लार देवरिया 18. लालजी पुत्र लहर सा0 मटियरा थाना लार देवरिया  का समाज में भय एवं आतंक व्याप्त होने के कारण इनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति अभियोग पंजीकृत कराने तथा गवाही देने से डरता है। इस सम्बन्ध में क्रम संख्या 01 से 10 तक थाना रूद्रपुर तथा क्रम सं0 11 से 18 तक थाना लार पर अनराध धारा 3/4 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here