*घर के कूड़े से रोजगार पाया जा सकता है और खाद भी बनाया जा सकता हैं* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, October 3, 2017

*घर के कूड़े से रोजगार पाया जा सकता है और खाद भी बनाया जा सकता हैं*

(  रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
 IBN 24x7news

 यु तो हर रसोई में खाना बनाया जाता है जिससे पुरे परिवार का पेट भरने के लिए भोजन की व्यवस्था होती है । लेकिन खाना बनाने के बाद जो कूड़ा घर की रसोई से निकलता है उझसे नफरत की जाती है और उसे बाहर फेंक दिया जाता है जो कई बार झगड़े की वजह भी बन जाता है । लेकिन इस कूड़े से रोजगार पाया जा सकता है और खाद भी बनाया जा सकता है

मोदीनगर
गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर नारी शक्ति वुमन एम्पावर की अध्यक्षा शोभा चौधरी के नेतृत्व में 101महिलाओं ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है। उन्होंने नगर क्षेत्र में धरों में होने वाले गीले सूखे कूड़े से अब खाद बनाने का अभियान चलाने का आज संकल्प लिया।
नारी शक्ति वुमन एम्पावर की अध्यक्षा शोभा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले एक प्रयास सामाजिक संस्था की अध्यक्षा डॉ सरिता त्यागी की प्रेरणा से हमारी संस्था के सहयोग से नगर क्षेत्र के घरों में होने वाले गीले सूखे कूड़े से अब खाद बनाने का अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जब घरो से कूड़ा ही सड़कों पर नहीं डाला जाएगा तो शहर की सड़कों पर जगह जगह कूड़े के ढेर नज़र नहीं आएंगे। इससे शहर की सफाई पर भी अवश्य ही असर पडेगा और स्वच्छता को बढ़ावा भी मिलेगा। इसके लिए पहले घर घर जा कर महिलाओं को कूड़े से खाद बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उसके बाद आगे की व्यवस्था की जाएगी। डॉ सरिता त्यागी मंजू गर्ग मोहिनी प्रिंयका रीना पाठक दीपा सिंहल ममता शर्मा आदि मुख्य रूप से सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here