संवाददाता-मो0 आलम के साथ अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट
Ibn24x7news
भेलसर( फ़ैज़ाबाद)रूदौली नगर क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता अभियान पर एक सेमिनार करने के सम्बन्ध में मरियम लायंस आई हॉस्पिटल के हॉल में एक सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई।बैठक के आयोजक व् संचालक पूर्व सभासद सुरेश चंद्र श्रीवास्तव रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए समाज सेवी डॉo नेहाल रज़ा ने सफाई अभियान पर एक सलोगन दिया,...किलीन रूदौली......ग्रीन रूदौली.......डॉo नेहाल रज़ा ने कहा कि सेमिनार के पहले दो तैयारी बैठक की जाये और अच्छी प्लानिंग करके ही सेमिनार किया जाये।अंत में उन्होंने इस शेर के साथ अपनी बात ख़त्म की ,क़ि....
हयात लेके चलो,कायनात लेके चलो
सारे जहाँ को साथ लेके चलो...........
निवर्तमान चेयरमैन अशोक कसौंधन ने अपने संबोधन में कहा कि 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छता अभियान लगातार चल रहा है अब स्वच्छता महा अभियान के लिए सेमिनार करना है उन्होंने कहा कि लोगो की नस नस में जागरूकता लाना है कि कचरे का स्थान कहाँ है।पूर्व चेयरमैन जब्बार अली ने कहा कि अबतक यह समझा जाता रहा है कि स्वच्छता अभियान सिर्फ भाजपा का प्रोग्राम है आज सर्वदलीय बैठक से लगा कि इस अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए।उन्होंने सेमिनार से पहले पच्चीसों वार्डों से सभासद सहित पांच लोगो के साथ एक बैठक करने का सुझाव दिया।उज्जुवल धवन ने अपने संबोधन मे स्वच्छता के साथ साथ सफाई रखने हेतु जागरूकता लाने पर बल दिया।पूर्व काo चैयरमैन मो इरफ़ान खान ने सेमिनार के पूर्व सभी वार्डो के 25-25 लोगो के साथ बैठक करने का सुझाव दिया।सपा नगर अध्यक्ष मो अतीक खान ने कहा कि सफाई रखने की बात हर धर्म कहता है स्वच्छता अभियान कौन कर रहा है यह नहीं देखना चाहिए बल्कि हमें उन लोगो तक यह बात पहुंचनी चाहिए जो इसकी अहमियत नहीं समझते हैं।अज़हर अली उस्मानी ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि सेमिनार में ऐसे वक्ता बुलाये जाएँ जिन्हें यह जानकारी हो कि सफाई के फायदे और नुकसान क्या है।आशीष शर्मा और शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने सेमिनार के लिए सभी लोगों की अलग अलग ज़िम्मेदारी तैय करने का सुझाव दिया।व्यापर मंडल के महा मंत्री राजेश गुप्ता व् अब्दुल जब्बार एड्वोकेट ने इस सेमिनार के लिए हर तरह के सहयोग देने की बात कही।हनीफ अंसारी ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि निचले तबके के लोगों को इस सेमिनार में अधिक से अधिक बुलाया जाये और उन्हें स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाये।अंत में आयोजक व् संचालक सुरेश श्रीवास्तव ने इस सेमिनार में हर वर्ग व् हर समुदाय को सम्मिलित होने आह्वान करते हुए मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की।
Ibn24x7news
भेलसर( फ़ैज़ाबाद)रूदौली नगर क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता अभियान पर एक सेमिनार करने के सम्बन्ध में मरियम लायंस आई हॉस्पिटल के हॉल में एक सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई।बैठक के आयोजक व् संचालक पूर्व सभासद सुरेश चंद्र श्रीवास्तव रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए समाज सेवी डॉo नेहाल रज़ा ने सफाई अभियान पर एक सलोगन दिया,...किलीन रूदौली......ग्रीन रूदौली.......डॉo नेहाल रज़ा ने कहा कि सेमिनार के पहले दो तैयारी बैठक की जाये और अच्छी प्लानिंग करके ही सेमिनार किया जाये।अंत में उन्होंने इस शेर के साथ अपनी बात ख़त्म की ,क़ि....
हयात लेके चलो,कायनात लेके चलो
सारे जहाँ को साथ लेके चलो...........
निवर्तमान चेयरमैन अशोक कसौंधन ने अपने संबोधन में कहा कि 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छता अभियान लगातार चल रहा है अब स्वच्छता महा अभियान के लिए सेमिनार करना है उन्होंने कहा कि लोगो की नस नस में जागरूकता लाना है कि कचरे का स्थान कहाँ है।पूर्व चेयरमैन जब्बार अली ने कहा कि अबतक यह समझा जाता रहा है कि स्वच्छता अभियान सिर्फ भाजपा का प्रोग्राम है आज सर्वदलीय बैठक से लगा कि इस अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए।उन्होंने सेमिनार से पहले पच्चीसों वार्डों से सभासद सहित पांच लोगो के साथ एक बैठक करने का सुझाव दिया।उज्जुवल धवन ने अपने संबोधन मे स्वच्छता के साथ साथ सफाई रखने हेतु जागरूकता लाने पर बल दिया।पूर्व काo चैयरमैन मो इरफ़ान खान ने सेमिनार के पूर्व सभी वार्डो के 25-25 लोगो के साथ बैठक करने का सुझाव दिया।सपा नगर अध्यक्ष मो अतीक खान ने कहा कि सफाई रखने की बात हर धर्म कहता है स्वच्छता अभियान कौन कर रहा है यह नहीं देखना चाहिए बल्कि हमें उन लोगो तक यह बात पहुंचनी चाहिए जो इसकी अहमियत नहीं समझते हैं।अज़हर अली उस्मानी ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि सेमिनार में ऐसे वक्ता बुलाये जाएँ जिन्हें यह जानकारी हो कि सफाई के फायदे और नुकसान क्या है।आशीष शर्मा और शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने सेमिनार के लिए सभी लोगों की अलग अलग ज़िम्मेदारी तैय करने का सुझाव दिया।व्यापर मंडल के महा मंत्री राजेश गुप्ता व् अब्दुल जब्बार एड्वोकेट ने इस सेमिनार के लिए हर तरह के सहयोग देने की बात कही।हनीफ अंसारी ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि निचले तबके के लोगों को इस सेमिनार में अधिक से अधिक बुलाया जाये और उन्हें स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाये।अंत में आयोजक व् संचालक सुरेश श्रीवास्तव ने इस सेमिनार में हर वर्ग व् हर समुदाय को सम्मिलित होने आह्वान करते हुए मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की।

No comments:
Post a Comment