*रामलीला समिति ने किया ताजियादारो का स्वागत व सम्मान* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 1, 2017

*रामलीला समिति ने किया ताजियादारो का स्वागत व सम्मान*

विशाल मिश्रा
Ibn24x7news


जिला प्रशासन व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने सम्भाला मोर्चा
सीओ व कोतवाल ने बहाया पसीना, पुलिस टीम सम्भाली रही मौर्चा

देवरिया। मालवीय रोड पर आज मोहर्रम के ताजिये जुलुस का स्वागत रामलीला समिति द्वारा जोरदार तरीके से किया गया। जिले में दिखा गंगा यमुनी तहजीब की मिशाल। आज जिले के जिम्मेदार लोग मंच पर जमे रहे। जिसमे डीएम सुजीत कुमार ने कहा कि आपसी भाई चारे की मिसाल देवरिया में कायम है। कोई भी ताजियादार तलवार व असलहों का प्रदर्शन नही किये जो अच्छा रहा।  एसपी राकेश शंकर ने कहा कि शहर से लेकर देहात छेत्र में दसहरा व मुहर्रम के लिए पुलिस टीम लगी है। जिले के लोग भाई चारे के साथ त्यौहार मन रहे है। जो एक मिशाल है भाईचारे की। इस दौरान  अपर पुलिस अधिच्छक सुरेश बहादुर, सदर एसडीएम राकेश सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, शहर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव, रामलीला समिति के अध्यछ अरुण बरनवाल, अखिलेंद्र शाही, जावेद अहमद सिद्दिकी, डॉ सौरभ श्रीवास्तव,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीतम मिश्र, राजेंद्र जायसवाल, रवि, अनवारुल हक सहित सैकड़ों लोग मंच पर ताजियादारो का करतब देखने के साथ सम्मान दे रहे थे। कार्यक्रम का शानदार संचालन अखिलेन्द्र शाही जी ने करते हुए कार्यक्रम को सफल कराये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here