(रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
IBN 24x7news
*शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार तो वही दबंग चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा बदमाशो की गोली से हुए घायल*
मुज़फ्फरनगर -
*थाना कोतवाली छेत्र के सामली स्टेण्ड चौकी के अंतर्गत काली नदी के पास चैकिंग के दौरान ग्लेमर बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाशो को काली नदी के पास जांबाज व तेजतर्रार संजीव शर्मा व एस एस आई समय पाल अत्रि और दबंग खालापार चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवारो ने पुलिस पर ताबड़ तौर फायर कर दिया*
*जिसपर थाना कोतवाली पुलिस ने जबरदस्त हिम्मत का परिचय देते हुए सीधा बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को अपनी गोली का शिकार बना कर घायल कर दिया* *शातिर अपराधी जिसका नाम अमन उर्फ तालिब पुत्र फारुख निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली हैं *जबकि शातिर बदमाश का साथी भागने में सफल हो गया और जिसमे दबंग चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा भी घायल हो गये जिनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।*
IBN 24x7news
*शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार तो वही दबंग चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा बदमाशो की गोली से हुए घायल*
मुज़फ्फरनगर -
*थाना कोतवाली छेत्र के सामली स्टेण्ड चौकी के अंतर्गत काली नदी के पास चैकिंग के दौरान ग्लेमर बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाशो को काली नदी के पास जांबाज व तेजतर्रार संजीव शर्मा व एस एस आई समय पाल अत्रि और दबंग खालापार चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवारो ने पुलिस पर ताबड़ तौर फायर कर दिया*
*जिसपर थाना कोतवाली पुलिस ने जबरदस्त हिम्मत का परिचय देते हुए सीधा बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को अपनी गोली का शिकार बना कर घायल कर दिया* *शातिर अपराधी जिसका नाम अमन उर्फ तालिब पुत्र फारुख निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली हैं *जबकि शातिर बदमाश का साथी भागने में सफल हो गया और जिसमे दबंग चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा भी घायल हो गये जिनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।*


No comments:
Post a Comment