रिपोर्ट संपादक
ibn24x7news
खुखुन्दू - क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में चाइनीज आइटम से बढती बेरुखी का असर दिवाली पर होने वाली सजावट में भी देखने को मिलेगा। ग्राहक चाइनीज झालरों से दूरी बना रहा है। ग्राहकों के इस फैसले के बाद परम्परागत दीयों का कारोबार बढऩे लगा है। मांग बढ़ी तो कुंभकारों के चेहरे खिले हुए दिखने लगे हैं।
ग्राहक दीपावली पर रोशनी के लिए चाइनीज झालरों की जगह मिट्टी के दीपक से घरों में रोशनी को प्राथमिकता दे रहे हैं। कुंभकारों की मानें तो बीते कई सालों से मंद पड़े दीया कारोबार को इस बार संजीवनी मिलने की उम्मीद है। कुंभकार पिछले सालों की तुलना में इस बार 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे है।
जब मांग बढ़ती दिख रही है तो कुंभकारों ने दीयों के स्वरूप में भी बदलाव कर दिया है। बीते कुछ सालों में दीयों की खरीदारी औपचारिकता भर रह गई थी।
ibn24x7news
खुखुन्दू - क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में चाइनीज आइटम से बढती बेरुखी का असर दिवाली पर होने वाली सजावट में भी देखने को मिलेगा। ग्राहक चाइनीज झालरों से दूरी बना रहा है। ग्राहकों के इस फैसले के बाद परम्परागत दीयों का कारोबार बढऩे लगा है। मांग बढ़ी तो कुंभकारों के चेहरे खिले हुए दिखने लगे हैं।
ग्राहक दीपावली पर रोशनी के लिए चाइनीज झालरों की जगह मिट्टी के दीपक से घरों में रोशनी को प्राथमिकता दे रहे हैं। कुंभकारों की मानें तो बीते कई सालों से मंद पड़े दीया कारोबार को इस बार संजीवनी मिलने की उम्मीद है। कुंभकार पिछले सालों की तुलना में इस बार 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे है।
जब मांग बढ़ती दिख रही है तो कुंभकारों ने दीयों के स्वरूप में भी बदलाव कर दिया है। बीते कुछ सालों में दीयों की खरीदारी औपचारिकता भर रह गई थी।

No comments:
Post a Comment