नगर के प्रबुद्ध नागरिको तथा राष्ट्रवादी राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह सत्यपाल गोविन्द राव के नेतृत्व मे बलुआ चौराहे से जनजागरण अभियान के तहत सड़को पर पद मार्च करके लोगो से चीनी सामानो का बहिष्कार करते हुए रामकोला तिराहे पर चीनी सामानो की होली जलायी तथा सार्वजनिक सभा किया,
सेनानी स्तंभ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने बहुराष्ट्रीय कंपनियो को आधुनिक समय का शक्तिशाली दबंग देशो का हमलावत दस्ता बताया तथा कहा कि प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूंजीवादी एवं विकसित औद्योगिक एवं दबंग देशो ने देशो की जमीन पर कब्जा करने के बदले उनके बाजार एवं अर्थव्यवस्था पर कब्जा करने के बदले उनके बाजार एवं अर्थव्यवस्था पर कब्जा करने की रणनीति बनाया है, डंकल
प्रस्ताव एवं विश्व व्यापार संगठन उसी कड़ी के अंग है लेकिन पूर्व मे देश की जनता के सतर्कता के कारण भारत अभी तक बड़े संकट से बचा हुआ है
श्री राव ने बताया कि अपने उत्पादन छमता एवं निमार्ण शक्ति के बल पर चीन भारत सहित दुनिया के तमाम देशो के सामने संकट पैदा करता रहा है डोकलाम मे भारतीय सेनाओ ने अपने संकल्प शक्ति का एहसास करा दिया है चीन प्रतिवर्ष भारत मे लगभग 62 अरब डॉलर का सामान बेचता है जबकि भारत मात्र लगभग दश अरब डॉलर का ही सामान चीन को निर्यात कर प्रतिवर्ष लगभग 51 अरब डॉलर का व्यापार घाटा उठाता है,
भारत वासियो को इस दीपावली से जहा तक सम्भव हो सके चीनी सामानो का बहिष्कार शुरू कर देना चाहिए तथा प्रथम चरण मे दीपावली के पटाखे, झालर की खरीद बन्द कर देनी चाहिए तथा धीरे धीरे पिचकारी रंग एवं खेती वाले उत्पादो का प्रयोग भी रोक देना चाहिए यही असली राष्ट्रभक्ति है तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने मे योगदान है मुगलो के काल मे भी भारत काल विकास दर 20% से उपर था तथा आजादी के समय भी विश्व व्यापार मे हमारी हिस्सेदारी आज से दूनी थी, सभा का संचालन संघ के नगर कार्यवाह सत्यपाल गोविन्द राव ने तथा अध्यक्षता सेवानिवृत्त अभियंता रेलवे श्री अयोध्या मधेशिया ने किया, इस अवसर पर नागेश्वर पाण्डेय, राष्ट्रवादी कवि उमाशंकर राय, अमावश गोड़, श्रवण खरवार, प्रेमचंद मद्धेशिया, संतोष जायसवाल, ओंकार सिंह, उमेश तिवारी, रामू जायसवाल, सत्येंद्र सिंह विशेन, दिनेश यादव, केश्वर जायसवाल, मोतीलाल खट्टीक, सुगंध मिश्र, नर्सिंग पटेल, जोगी प्रसाद, अरविंद प्रजापति, रामभरोसा साधु, भोला गुप्ता, श्यामलाल अग्रवाल,मधुसूदन खेतान, अखिलेश यादव आदि बड़ी संख्या मे सामाजिक, राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओ से उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment