दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च नरकटियागंज आज माननीय सांसद वाल्मीकिनगर सतीश चंद्र दुबे एवं माननीय विधान पार्षद लाल बाबु प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में चाहरदीवारी का शिलान्यास किया गया।पिछले दो दशकों से अपनी जीर्णोद्धार का बाट जोहता यह सरकार एवं समाज द्वारा तिरस्कार दरभंगा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्कृत महा विद्यालय नरकटियागंज ब्लॉक रोड स्थित एक एक जवाने से चाहरदिवारी के लिए तरस रहा था। कहने के लिए तो इस महाविद्यालय में भुमि की कोई कमी नहीं है परन्तु इसके बड़े से भूमि पर दबंगों का कब्जा है। यह आवासीय महाविद्यालय अपने आवास के लिए तरस रहा है।
सरकार की उदासीनता कहे या संस्कृत एवं अपनी संस्कृति के प्रति लोगों का बिखराव जो संस्कृत महाविद्यालय कभी विद्यार्थियों से भरा रहता था आज विद्या देने और लेने वाले के लाले पड़े हैं। आज माननीय सांसद वाल्मीकिनगर सतीश
चंद्र दुबे एवं माननीय विधान पार्षद लाल बाबु प्रसाद गुप्ता के सौजन्य एवं श्री मंडलेश्वर उपेंद्र परासर जी, भोट चतुर्वेदी,बशिष्ठ उपाध्याय पंडित सुरेन्द्र मिश्र की कोशिश से चाहरदिवारी का शिलान्यास दोनों माननीय सांसद एवं विधान पार्षद ने महाविद्यालय के प्रांगण में किया। मौके पर मौजूद अंकित कुमार, हरिशंकर प्रसाद, नरेन्द्रनाथ तिवारी,दिग्विजय मिश्र, आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
प.च नरकटियागंज आज माननीय सांसद वाल्मीकिनगर सतीश चंद्र दुबे एवं माननीय विधान पार्षद लाल बाबु प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में चाहरदीवारी का शिलान्यास किया गया।पिछले दो दशकों से अपनी जीर्णोद्धार का बाट जोहता यह सरकार एवं समाज द्वारा तिरस्कार दरभंगा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्कृत महा विद्यालय नरकटियागंज ब्लॉक रोड स्थित एक एक जवाने से चाहरदिवारी के लिए तरस रहा था। कहने के लिए तो इस महाविद्यालय में भुमि की कोई कमी नहीं है परन्तु इसके बड़े से भूमि पर दबंगों का कब्जा है। यह आवासीय महाविद्यालय अपने आवास के लिए तरस रहा है।
सरकार की उदासीनता कहे या संस्कृत एवं अपनी संस्कृति के प्रति लोगों का बिखराव जो संस्कृत महाविद्यालय कभी विद्यार्थियों से भरा रहता था आज विद्या देने और लेने वाले के लाले पड़े हैं। आज माननीय सांसद वाल्मीकिनगर सतीश
चंद्र दुबे एवं माननीय विधान पार्षद लाल बाबु प्रसाद गुप्ता के सौजन्य एवं श्री मंडलेश्वर उपेंद्र परासर जी, भोट चतुर्वेदी,बशिष्ठ उपाध्याय पंडित सुरेन्द्र मिश्र की कोशिश से चाहरदिवारी का शिलान्यास दोनों माननीय सांसद एवं विधान पार्षद ने महाविद्यालय के प्रांगण में किया। मौके पर मौजूद अंकित कुमार, हरिशंकर प्रसाद, नरेन्द्रनाथ तिवारी,दिग्विजय मिश्र, आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment